मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार को 12 दिनों बाद गुरुवार को छुट्टी मिल गई. यह जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो के प्रबंधक मुर्शीद खान ने दी.
ट्रैजडी किंग के नाम से मशहूर, 90 वर्षीय इस अभिनेता को बेचैनी की शिकायत होने पर 15 सितंबर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बाद में डॉक्टरों ने उनके हार्ट अटैक का निदान किया. उनकी पत्नी व मशहूर अदाकारा सायरा बानो उनकी देखरेख कर रही थीं.
इससे पूर्व बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, इस बीमार सितारे से मिलने पहुंचे थे.
दिलीप कुमार छह दशकों तक फिल्मों में सक्रिय रहे हैं. इस लंबी सिनेमाई पारी के दौरान उन्होंने नायक के साथ ही अन्य किरदार भी निभाए.
उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में 'ज्वार भाटा', 'मेला', 'नया दौर', 'तराना', 'देवदास', 'गंगा जमुना', 'लीडर', 'मुगल-ए आजम', 'शक्ति', 'कर्मा' और 'सौदागर' शामिल हैं.
वर्ष 1998 में आई फिल्म 'किला' के बाद उन्होंने सिनेमाई पारी को यहीं छोड़ने का निर्णय किया.