कंटेजन
साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को स्टीवन सोडरबर्ग ने डायरेक्ट किया था. 500 दिनों में फैली ये मूवी दिखाती है कि चीन से अमेरिका तक आया एक
वायरस कैसे सिर्फ महीने भर से कम समय में अमेरिका में ही पच्चीस लाख
ज़िंदगियां ले लेता है. पूरी दुनिया में तो मौतों की संख्या ढाई करोड़ तक
पहुंच जाती है. इस नए वायरस के वैक्सीन की खोज 133वें दिन होती है और 500
दिन बीतते-बीतते ये महामारी खत्म मुश्किल से खत्म हो पाती है.
9 साल बाद कोरोना वायरस के चलते ये फिल्म एक बार फिर सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी और कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल भी हुई थी.