जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर की अदाकारी से सजी फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग सेलेब्स के लिए रखी गई. इस स्क्रीनिंग में जाह्नवी का हौसला बढ़ाने कपूर परिवार पहुंचा.
पिंक ड्रेस में जाह्नवी कपूर, ईशान के साथ नजर आईं. दोनों ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी फैंस को पसंद आ रही है. देखना ये होगा कि ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री क्या जादू बिखेरती है.
बोनी कपूर अपनी बेटी के सपोर्ट में पहुंचे. कपूर परिवार के लिए ये मौका बेहद खास है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही अनन्या पांडे स्क्रीनिंग में डेनिम लुक में दिखीं.
सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंची. सोनम ने फिल्म के बारे में ट्वीट कर रिव्यू दिया, What a stunning debut @janhvikapoor so so proud! Moved beyond words. @ishaankhattar you are magnificent. And this is all thanks to @ShashankKhaitan who has brilliantly captured their innocence, vulnerability and strength! Stunned!!!!!!
संजय कपूर फैमिली के साथ पहुंचे
शशांक खेतान, मेघना गुलजार