रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की कोंकणी रस्म से बुधवार को शादी हुई, इसके बाद गुरुवार को सिंधी रिवाजों से शादी की रस्में हुईं. सिंधी रिवाजों से होने वाली शादी में कई मजेदार रस्में होती हैं. इसमें एक रिवाज ये है कि बारात जाने से पहले दूल्हे के दोस्त उसके कपड़े फाड़ देते हैं. रणवीर सिंह ने भी ये रस्म मस्ती भरे अंदाज में की. पढ़ें पूरी डिटेल.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर-दीपिका ने सबसे पहले गुरुवार को 7 सुहागिनों के साथ पूजा की. इस पूजा के बाद रणवीर के दोस्तों ने रस्म निभाते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए. रिवाज पूरा होने के बाद रणवीर दूल्हा बनकर लग्जरी याट से बारात लेकर विला तक पहुंचे.
बता दें सिंधी शादी में ‘सांथ प्रथा’ नाम की एक शरारत भरी रस्म होती है. इस रस्म में दूल्हे के दोस्त उसके सिर में तेल लगाते हैं. इसके बाद दूल्हे के दाएं पैर में जूता पहनाते हैं और मिट्टी के एक मटके को फोड़ने के लिए कहा जाता है. मटका फूटने के बाद दूल्हे के भाई-दोस्त मिलकर उसके कपड़े फाड़ देते हैं.
दूल्हा और दुल्हन अपने-अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं. दूल्हा और दुल्हन की कलाई पर लाल धागा बांधा जाता है.
रणवीर-दीपिका ने कोंकणी शादी की रस्म से लेकर सिंधी रिवाज तक सभी रिवाजों को खुशी-खुशी पूरा किया. शादी से पहले दीपिका के घर में नंदी पूजा की रस्म भी हुई.
दीपिका-रणवीर की शादी हो चुकी है. अब दोनों की शादी के बाद दो रिसेप्शन का प्लान है. इनमें पहला 21 नवंबर को बेंगलूरू में और दूसरा 28 नंवबर को मुंबई में होने वाला है.