इटली में 14-15 नवंबर को रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी हुई. ये इस साल की सबसे चर्चित वेडिंग बन गई है. दोनों की ग्रैंड वेडिंग पर करोड़ों फैंस और बॉलीवुड की नजरें टिकी थीं. उनकी शादी कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से संपन्न हुई.
इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद वे बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे. दोनों रिवाज से शादी के बाद दीपवीर की शादी को लेकर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. आज तक पर 21 तस्वीरों में देखें दीपवीर की वेडिंग का एल्बम...
शादी की रस्मों की सबसे पहले शुरुआत बेंगलुरू में दीपिका के घर पर हुई नंदी पूजा से हुई. इस पूजा के लिए
दीपिका ने खास ओरेंज कलर का सूट पहना था. इसमें परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल
हुए. तस्वीर में पेरेंट्स के साथ दीपिका, पुरोहित पूजा की रस्म निभा रहे हैं.
फोटो में हैवी लॉन्ग ईयरिंग्स दीपिका के ऑरेंज आउटफिट को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे. तस्वीरों को देखकर दीपिका की खुशी का अंदाजा लगता है.
पूजा में बैठीं दीपिका पादुकोण. एक्ट्रेस के आउटफिट को फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था.
नंदी पूजा की तस्वीरों को दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीना नतानी ने शेयर करते हुए लिखा- "आपको सबसे ज्यादा प्यार. इस सबकी
शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकती. आप दुनिया में सबसे ज्याद खुशियों की
हकदार हैं."
इटली में शादी से पहले रणवीर सिंह के घर पर हल्दी रस्म हुई. इस दौरान मुंबई स्थित रेजीडेंस की बालकनी में स्पॉट हुए रणवीर यशराज कंपनी की कास्टिंग डायरेक्टर शन्नो
शर्मा के साथ नजर आए.
दोनों सेल्फी खिंचवा रहे थे. दूसरी एक फोटो में रणवीर ने शन्नो शर्मा को हग किया हुआ है.
मुंबई से इटली रवाना होते हुए दीपिका-रणवीर इस अंदाज में नजर आए. दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखे थे. इस दौरान उनके चेहरे की रौनक साफ दिखी.
कोंकणी रीति रिवाज से शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसमें दूल्हे राजा रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. उनके साथ परिवारवाले खड़े हैं. रणवीर सिंह ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है. आज तक ने वेडिंग वेन्यू के बाहर इन तस्वीरों को अपने कैमरे में क्लिक किया.
फोटो में एक्ट्रेस की मां उज्जला पादुकोण सिल्क साड़ी पहने हुए नजर आई थीं.
दीपवीर की ड्रीम वेडिंग में चुनिंदा 30 से 40 गेस्ट शामिल हुए. तस्वीर में मंडप के पास खड़े ज्यादातर मेहमानों ने व्हाइट एंड गोल्डन कलर के आउटफिट पहने हैं.
वेन्यू में जाते हुए दीपवीर के रिश्तेदार. फोटो में सबसे पीछे दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी नजर आ रहे हैं.
लग्जरी याट से वेडिंग वेन्यू की तरफ जाते हुए दीपवीर के रिश्तेदार.
मंडप पर शादी की रस्में निभाते हुए दीपिका-रणवीर.
कोंकणी वेडिंग के दिन ANI की तरफ से जारी एक वीडियो काफी वायरल हुआ. इसमें
दीपिका-रणवीर वेडिंग वेन्यू में नजर आए. दोनों ब्लैक कलर के छाते से
अपने लुक को छिपाते हुए दिखे.
तस्वीर में वेडिंग वेन्यू में जाते हुए रणवीर सिंह के पिता और बहन.
वेडिंग वेन्यू में करीबन 4 करोड़ की लग्जरी याट से पहुंचे लड़केवाले. सभी ने व्हाइट/गोल्डन कलर के आउटफिट के साथ रेड कलर की पगड़ी पहनी है.
वेडिंग वेन्यू की तरफ जाते हुए मेहमान.
शादी के दूसरे दिन भी मेहमान याट से वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे. पहले दिन वेन्यू को सफेद फूलों से सजाया गया था. वहीं दूसरे दिन लाल फूलों से पूरे वेन्यू को डेकोरेट किया गया.
शाही शादी को प्राइवेट रखने के मकसद से मेहमानों से फोन का इस्तेमाल ना
करने की अपील की गई थी. फिर भी न्यूलीवेड कपल मीडिया के कैमरों से बच नहीं
सके. ऑफिशियल तस्वीरें जारी करने से पहले उनकी धुंधली फोटोज सामने आईं.
फोटो में कोंकणी वेडिंग के दिन मंडप के पास रणवीर और दीपिका खड़े हुए नजर आए.
इटली में ग्रैंड शादी के बाद दीपवीर का मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार)
को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिेसेप्शन
पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को
दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के
माता-पिता होस्ट करेंगे.
(PHOTOS: INSTAGRAM)