रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने बुधवार को कोंकणी रस्म से शादी की थी.गुरुवार को दोनों सिंधी रिवाज से शादी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर, याट से बारात लेकर पहुंचे. अपने अंदाज में रणवीर की बारात ने ग्रैंड एंट्री की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर रिजॉर्ट से विला तक एक लग्जरी याट में बारात लेकर पहुंचे. इस यॉट की कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके पहले कोंकणी रस्म में रणवीर सिंह ने वेन्यू में प्लेन से एंट्री मारी थी.
रणवीर सिंह की बारात गाते-बजाते हुए मंडप तक पहुंची. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने गोविंदा के हिट नंबर मेरी पैंट भी सेक्सी... पर नाचते हुए वेन्यू पर धमाकेदार एंट्री की.
दीपवीर की शादी में बॉबी देओल और प्रीती जी जिंटा की फिल्म सोल्जर का भी गाना बजा. इस गाने के बोल हैं, "तेरा रंग बल्ले बल्ले." सोल्जर 1998 में रिलीज हुई थी. मंडप के बाहर इंडिया टुडे/आज तक के कैमरे में गाने की धुन रिकॉर्ड हुई. शादी में बॉलीवुड फिल्मों के कई गाने जैसे राम लखन का हिट नंबर- मैं हूं राम-लखन जोरदार अंदाज में बजते सुनाई दिया.
रणवीर सिंह का लुक शादी में शानदार रहा. रिपोर्ट के मुताबिक डिजाइनर सब्यसाची ने रणवीर के लिए कांजीवरम शेरवानी डिजाइन की है. दीपिका इस खास मौके पर लाल और गोल्डन रंग का लहंगा पहनने जा रही है. दीपिका के लहंगे में खास कढ़ाई की गई है. इसमें सब्यसाची का सिग्नेचर टच है.
साल की सबसे बड़ी शादी बन चुकी दीपवीर की वेडिंग की तस्वीरें अब तक स्टार्स के आधिकारिक अकाउंट से सामने नहीं आई हैं. फैंस अपने पसंदीदी सितारों को दूल्हा-दुल्हन के लिबास में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
PHOTOS: इंडिया टुडे/इंस्टा