scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस

रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 1/7
दीप‍िका पादुकोण और रणवीर स‍िंह कोंकणी र‍िवाजों के बाद दूसरे द‍िन स‍िंधी रस्म से शादी कर रहे हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक 'दीपवीर' दूसरे दिन भी पारंपरिक परिधान में ही नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं स‍िंधी रस्म में क‍ितना खास है दीपिका-रणवीर की ड्रेस का लुक.
रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 2/7
दीप‍िका और रणवीर ने दूसरे द‍िन के लिए खास तैयारी की है. दीप‍िका लाल और गोल्डन लहंगे में नजर आएंगी. उनकी ड्रेस को ड‍िजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है. दीप‍िका के लहंगे में खास कढ़ाई की गई है. इसमें सब्यसाची का स‍िग्नेचर टच है.

रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 3/7
दीपिका की तरह रणवीर भी ट्रेड‍िशनल लुक में नजर आ आरहे हैं. वैसे अपने लुक की वजह से रणवीर हमेशा चर्चा में रहते हैं. आनंद कारज के दिन उन्होंने खास कांजीवरम शेरवानी पहन रखा है. शेरवानी में थ्रेड वर्क किया गया है.

Advertisement
रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 4/7
बता दें की आनंद कारज की रस्में इस वक्त इटली के लेक कोमो में बने व‍िला में शुरू हो चुकी हैं. कुछ ही देर में ये रस्म ख़त्म हो जाएगी.
रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 5/7
दीपिका-रणवीर के रिश्तेदार व‍िला से 40 मिनट की दूरी पर बने एक र‍िजॉर्ट में ठहरे हैं. लग्जरी याट के ज‍र‍िए मेहमानों को वेड‍िंग वेन्यू तक लाया गया.
रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 6/7
रणवीर स‍िंह की कज‍िन सौम्या ने इंस्टाग्राम पर कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस बात का ज‍िक्र नहीं किया गया है कि ये तस्वीर वेड‍िंग की है.

रणवीर ने पहनी कांजीवरम शेरवानी, इतनी खास है एक्टर की ड्रेस
  • 7/7

Advertisement
Advertisement