scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें

दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 1/10
बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी, दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह ने बुधवार को कोंकणी रस्म से शादी कर ली. अब आज यानी गुरुवार को स‍िंधी रस्म से शादी की रस्में पूरी होंगी. होंगे. दीपवीर की शादी ट्रेंड‍िग टॉप‍िक है. शादी को लेकर पाकिस्तान में भी दिलचस्पी है.

बॉलीवुड में साल की सबसे बड़ी शादी की खास तैयार‍ियां की गई हैं. हालांकि शादी की ऑफ‍िश‍ियली ड‍िटेल नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीड‍िया पर शाही शादी की 15 जानकारियां वायरल हैं. जानकारियों की फोटो नीचे देख सकते हैं.
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 2/10
1. दीप‍िका-रणवीर की शाही शादी का समारोह इटली में 14-15 नवंबर को होने के बाद 21 नंवबर को बेंगलुरु में र‍िसेप्शन होगा. 28 नंवबर को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के लिए ग्रैंड पाटी रखी जाएगी.
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 3/10
2. शादी में स‍िक्योर‍िटी का खास ख्याल रखा गया है. शादी में आए चुन‍िंदा मेहमानों को मोबाइल फोन साथ नहीं लाने की गुजार‍िश की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को वेडिंग वेन्यू तक जाने वाले लोगों के फोन पर टेप लगाया गया ताकि शादी की तस्वीरें न खींची जा सकें.
Advertisement
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 4/10
3. इटली में हो रही दीपवीर की शादी में बॉलीवुड से दो मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. इनमें पहला नाम संजय लीला भंसाली और दूसरा शाहरुख खान का है. हालांकि अभी तक दोनों के पहुंचने की ख़बरें कन्फर्म नहीं हो पाई हैं.
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 5/10
4. शादी की रस्में दो परंपराओं से होंगी. इनमें पहले दिन के सभी र‍िवाज कोंकणी रीत‍ि-र‍िवाजों से और दूसरे द‍िन स‍िंधी रस्में होने वाली हैं.

दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 6/10
5. शादी के समारोह में खाने का इंतजाम सबसे खास है. देश-दुन‍िया के एक्सपर्ट शेफ की खास टीम पार्टी के खाने को तैयार करेगी. इसमें स्व‍िजलैंड से आई मिठाई और फ‍िल्टर कॉफी को दीपवीर ने खास तवज्जो दी है.

दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 7/10
6. शादी की बात हो तो सबसे अहम होते हैं कपड़े. इसल‍िए दीप‍िका-रणवीर ने बॉलीवुड के चहेते ड‍िजाइनर सब्यसाची को इसके लिए चुना है. ट्रेड‍िशनल पर‍िधानों के लिए मशहूर सब्यसाची ने खास कारीगरी के साथ दोनों स्टार्स की ड्रेस को तैयार किया है.
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 8/10
7.  शादी में वैसे तो दीप‍िका-रणवीर ने स‍िल्वर ज्वैलरी को तरजीह दी गई है. लेकिन ट्रेन‍िशनल ज्वैलरी के ल‍िए गोल्ड को चुना गया है. इसमें मंगलसूत्र, ज‍िसकी कीमत 20 लाख रुपये और दूसरी आइटम तकरीबन 1 करोड़ कीमत के बताए जा रहे हैं.
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 9/10
8. वेड‍िंग में रणवीर की एंट्री को ग्रैंड अंदाज में प्लान किया गया है. कार, घोड़ी छोड़ रणवीर र‍िजॉर्ट से व‍िला तक प्लेन से एंट्री करेंगे.
Advertisement
दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें
  • 10/10
शादी की ये डिटेल सोशल मीडिया पर चर्चा का व‍िषय बनी हुई हैं. फैंस को दीपवीर की वेड‍िंग तस्वीर का बेसब्री से इंतजार है. फैंस ने सोशल मीड‍िया पर मीम्स बनाने भी शुरू कर द‍िए हैं.
Advertisement
Advertisement