scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?

शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 1/7
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी इटली में एक भव्य समारोह के बीच संपन्न हो रही है. बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाज से रस्में पूरी हुईं. गुरुवार को दोनों सिंधी रिवाजों से शादी की रस्में निभाएंगे.
शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 2/7
रणवीर-दीपिका की शादी होने के साथ ही दोनों के हनीमून प्लान को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. पहले बताया गया कि दोनों शादी के तुरंत बाद हनीमून प्लान नहीं करेंगे. लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दोनों अपने काम पर लौटने से पहले एक छोटा-सा हनीमून प्लान करेंगे. हनीमून से लौटकर दोनों अपनी फिल्मों में बिजी हो जाएंगे.
शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 3/7
बता दें कि रणवीर सिंह जोया अख्तर की गुली बॉय और रोहित शेट्टी की सिंबा में बिजी हैं, वहीं दीपिका मेघना गुलजार की एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म में लीड रोल करेंगी.
Advertisement
शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 4/7

दीप‍िका-रणवीर ने शादी के वेन्यू में सुरक्षा के खास इंतजाम कराए हैं. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई है. 

शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 5/7

कोंकणी वेडिंग में जहां रणवीर-दीपिका का मंडप सजा था, वहां की तस्वीरें इंडिया टुडे के कैमरे में कैद हुईं. फोटो में व्हाइट कलर के आउटफिट में रणवीर-दीपिका नजर आ रहे हैं.

शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 6/7

रणवीर ने पारंपरिक कोंकणी वेडिंग के लिए व्हाइट शेरवानी पहनी. दीपिका साउथ इंडिया ब्राइड के गेटअप में नजर आईं. व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ट्रैडिशनल बन बनाया है. उन्होंने बन पर खूबसूरत गजरा पहना है.

शादी के बाद ये है रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान?
  • 7/7
भारतीय समयानुसार, शादी की रस्म दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चली. इस शादी के लिए चुनिंदा 30 से 40 गेस्ट को आने का न्योता मिला है. अब 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों के साथ दीपिका-रणवीर शादी करेंगे.
Advertisement
Advertisement