दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें सामने आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी के बाद गुरुवार को सिंधी रिवाज से शादी होने वाली है. बुधवार रात दोनों के परिवार की कुछ चुनिंदा तस्वीरें लीक हुई थीं. लेकिन शादी के दूसरे दिन के लिए भी मेहमान तैयार हो चुके हैं. यहां देखें पहली तस्वीर.
दीपिका की स्टाइलिस्ट शलानी नथानी इस वक्त इटली में पूरी टीम के साथ मौजूद हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर एक तस्वीर साझा की है. हालांकि दीपिका-रणवीर की प्राइवेसी बनाए रखने की शर्त की वजह से शलानी ने फोटो में किसी तरह की डिटेल नहीं दी है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे पार्टी में आए मेहमानों की पहली तस्वीर माना जा रहा है.
दीपिका-रणवीर ने शादी की प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है. किसी को कैमरा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. फोन वाले कैमरे पर टेप लगाए जा रहे हैं. ताकि कोई शादी की तस्वीरें न खींच सके.
बता दें दीपिका की शादी के पहले दिन के फंक्शन में सिंगर हर्षदीप ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. हर्षदीप ने अपने दोस्तों संग एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे थोड़ी देर बाद हटा दिया गया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर को ऐसा दीपवीर के कहने पर करना पड़ा.
दरअसल, दीपिका-रणवीर चाहते हैं, जिस तरह उन्होंने शादी घोषणा सोशल मीडिया पर खुद शेयर की थी. ठीक उसी तरह वो प्रोफेशनल फोटाग्राफर के जारी क्लिक की गई शादी की चुनिंदा मोमेंट को खुद शेयर करें.
शादी की तस्वीरें गुरुवार शाम सामने आने की उम्मीद की जा रही है. देखना ये होगा कि दुल्हन बनी दीपिका का लुक कैसा होता है.