डांस प्लस 3 फाइनलिस्ट तरुण निहलानी और शिवानी पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों की शादी 8 दिसंबर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई.
दोनों की शादी परिवार और करीबी दोस्तों के बीच में हुई. शिवानी और तरुण ने शादी
में खूब एन्जॉय किया. शादी में मस्ती करते हुए तरुण और शिवानी की फोटोज
लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
रेड कलर के लहंगे में शिवानी बहुत
खूबसूरत लग रही हैं. वहीं तरुण भी ऑफव्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लगे.
दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे.
वर्क फ्रंट पर बता दें कि दोनों डांस प्लस 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं. वो रेमो डीसूजा की टीम में थे.
बता दें कि डांस प्लस में शिवानी 'फ्लिप की रानी' और तरुण 'लिफ्ट के राजा' के नाम से पॉपुलर थे.
इसके
अलावा वो नच बलिए 9 मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के कोरियोग्राफर
रहे हैं. शो में दोनों की कोरियोग्राफी को काफी पसंद किया गया था.