आज कल किसी मुद्दे पर अपनी राय रखनी हो तो ट्विवटर से बेहतरीन ऑप्शन दूसरा कोई दिखाई ही नही देता . यही कारण है कि हमारे बॉलीवुड सितारे ट्विटर पर काफी एक्टिव दिख जाते हैं. वो लगातार अपने फैंस के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में साल के एंड में ट्विवटर ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट में बताया गया है कि इस साल सबसे ज्यादा एक्टिव ट्विटर एकाउंट कौन से रहे हैं. अगर फिल्म एक्ट्रेस की बात की जाए तो सोनाक्षी सिन्हा ने सबसे ज्यादा ट्वीट किए हैं. दूसरे पायदान पर खड़ी हैं अनुष्का शर्मा और तीसरे नंबर पर नजर आ रही है लता मंगेश्कर. ट्वीट के मामले में प्रियंका चोपड़ा भी ज्यादा पीछे नहीं है. उनको ट्विटर ने चौथे स्थान पर रखा है.
सोनाक्षी सिन्हा
अगर सोनाक्षी सिन्हा की बात करें, तो वो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी तस्वीरें तो शेयर करती ही रहती हैं, इसके अलावा कई बार अपने ओपिनियन भी ट्विटर पर देती हैं. अभी तक सोनाक्षी सिन्हा को ट्विटर पर 14.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.