scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार

फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार
  • 1/6
बिग बॉस 13 में एक और जहां कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं तो वहीं दूसरी और कंटेस्टेंट्स के बीच का रोमांस भी चर्चा में है. यूं तो बिग बॉस एक फैमिली शो है, लेकिन सीजन 13 में चल रही प्यार की हवा देखकर ये कहा जा सकता है कि बिग बॉस फैमिली से लवर्स शो बनता जा रहा है. बिग बॉस 13 में कई लव कनेक्शन देखने को मिल रहे हैं.

इन कनेक्शन्स का शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ रहा है. दर्शकों को शो में लव एंगल और कंटेस्टेंट्स के बीच का रोमांस काफी पसंद आ रहा है. आइए हम आपको बताते हैं इस सीजन के चर्चित लव कनेक्शन्स के बारे में...

फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार
  • 2/6
मधुरिमा और विशाल-

एक्स कपल होने के बावजूद भी विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार हैं. ब्रेकअप होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ दुश्मनों की तरह रहते थे. नच बलिए में भी दोनों की लड़ाइयों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब बिग बॉस के घर में मधुरिमा और विशाल के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शो में हाल ही में मधुरिमा ने विशाल से माफी मांगी और कहा-जहां भी जाओगे पीछे आउंगी.

अब शो के नए प्रोमो को देखकर फैन्स शॉक्ड होने के साथ खुश भी हैं. दरअसल प्रोमो में विशाल और मधुरिमा एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये कहा जा सकता है कि शो में आगे भी इन दोनों के बीच रोमांस देखने को मिल सकता है.

फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार
  • 3/6
असीम और हिमांशी खुराना-

बिग बॉस के घर में पहली बार मिले असीम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच एक खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला. शो में दोस्त बने असीम को कब  हिमांशी से प्यार हुआ ये शायद उन्हें भी पता नहीं चला. लेकिन असीम ने हिमांशी के लिए अपने प्यार को अपने दिल में दबाकर रखने के बजाए बहुत ही खूबसूरती से अपने प्यार का इजहार किया.

हालांकि, पहले से किसी और के साथ रिलेशनशिप में होने की वजह से हिमांशी असीम के प्रपोजल को एक्सेप्ट तो नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने हमेशा एक दोस्त की तरह असीम का साथ देने का वादा किया. शो में दोनों का खूबसूरत बॉन्ड फैन्स को भी काफी पसंद आया.

Advertisement
फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार
  • 4/6
अरहान खान और रश्मि देसाई-

बिग बॉस में एंट्री करने से पहले से ही रश्मि देसाई अरहान खान संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शो में दोनों के शादी करने की खबरें भी खूब चर्चा में थीं. दूसरी बार वाइल्ड कार्ड में आए अरहान ने रश्मि को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया और उन्हें रिंग भी पहनाई. रश्मि ने भी अरहान के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया. हालांकि, शो में अरहान की सच्चाई सामने आने के बाद दोनों के रिश्तों में थोड़ी दूरियां आ गई हैं.


फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार
  • 5/6
शहनाज गिल और पारस छाबड़ा-


शो की शुरुआत में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का कनेक्शन देखने को मिला था. शहनाज पारस को पसंद करने लगी थीं. लेकिन माहिरा संग पारस की बढ़ती नजदीकियां शहनाज को बिल्कुल पसंद नहीं थीं. इसके बाद शहनाज ने पारस को छोड़कर सिद्धार्थ शुक्ला संग अपना कनेक्शन बनाया. लेकिन हाल ही में अपनी उंगली की सर्जरी कराने के लिए पारस छाबड़ा को जब घर से बाहर भेजा गया तो शहनाज फूट-फूटकर रोईं और उन्होंने शो में कुबूला कि वो पारस से प्यार करती हैं.

फैमिली से लवर्स शो बना बिग बॉस? जुड़े इन कंटेस्टेंट्स के दिल के तार
  • 6/6
शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला-

बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली जरीवाला ने भी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री की. शेफाली के शो में आने पर फैन्स ये उम्मीद कर रहे थे कि शो में सिद्धार्थ और शेफाली के बीच  दोस्ती का गहरा बॉन्ड देखने को मिल सकता है. लेकिन शेफाली के शो में आने के दो हफ्तों के बाद ही दोनों की दोस्ती टूट गई.


(PHOTOS: Twitter And Instagram)
Advertisement
Advertisement