scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं

जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 1/9
राखी सावंत विवादों का दूसरा नाम हैं. अकसर वे किसी न किसी विवाद में शामिल नजर आती हैं. हाल ही में नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद में राखी सावंत का नाम आया था. उन्होंने तनुश्री पर गंभीर आरोप लगाए. 25 नवंबर 1978 को जन्मीं राखी सावंत बहुत लंबे समय से विवादों का केंद्र रही हैं. जानते हैं उनके ऐसे विवाद जिन्होंने खबरों की दुनिया में हलचल पैदा कर दी.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 2/9
इसी महीने पंचकूला में महिला रेसलर रोबेल ने राखी सावंत को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे पटक दिया था, जिससे वह चोटिल हो गईं. एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली समेत कई बड़े रेसलर पहुंचे थे. चैंपियनशिप के दौरान जब महिला रेसलर रोबेल रिंग में पहुंचीं तो उसने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा. रोबेल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए राखी रिंग में पहुंच गईं. इसके बाद रोबेल ने उन्हें उठाकर पटक दिया.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 3/9
राखी सावंत का बाबा रामदेव के बारे में दिया एक बयान खासा चर्चा में रहा था. एक बार उन्होंने कहा था कि अगर योगगुरु बाबा रामदेव उनसे शादी करने की हामी भरते हैं तो वे उनके साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं.
Advertisement
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 4/9
आइटम गर्ल राखी सावंत को एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे की 'टेढ़ी उंगली' भा गई थी. राज ठाकरे की जमकर तारीफ करते हुए राखी सावंत ने कहा था कि टेढ़ी उंगली से घी निकालने वाले राज ठाकरे वाकई तारीफ के काबिल हैं.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 5/9
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के लिए म्यूजिक वीडियो में कंगना को मीका को किस करना था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे कोई राखी सावंत नहीं हैं, जो वैसा करें. बता दें कि मीका ने एक पार्टी में सबके सामने राखी को किस किया था.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 6/9
राखी सावंत ने वीना मलिक के लिए कहा था कि वह सस्ती हरकतों पर उतर आई हैं. राखी सावंत का मानना था कि वीना मलिक ने अपनी बांह पर आईएसआई का टैटू बनवाकर सभी पाकिस्तानियों, मिलेट्री और इंटेलिजेंस का अपमान किया है और ये सब उन्होंने सुर्खियां बटोरने के लिए किया है.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 7/9
आइटम गर्ल राखी सावंत अन्ना हजारे और उनकी टीम से काफी नाराज रहीं. दरअसल, राखी ने अन्ना हजारे से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. राखी ने दावा किया कि वे अन्ना का मौनव्रत तुड़वा सकती थीं.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 8/9
आइटम गर्ल राखी सावंत ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अग्निपथ के नए संस्करण के आइटम गीत चिकनी चमेली में उनकी नकल की. विवादों की रानी राखी सावंत ने करीना कपूर पर बयान देकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया था. एक टीवी चैनल से बात करते हुए राखी ने कहा था कि बॉलीवुड की असली छम्मक छल्लो करीना कपूर नहीं, बल्कि वह हैं.
जब इस आइटम गर्ल ने कहा- बाबा रामदेव से शादी करना चाहती हूं
  • 9/9
राखी सावंत ने एक बार आमिर खान से यह पूछ लिया कि उन्‍होंने दूसरी शादी क्यों की? इस प्रश्न के उत्तर में आमिर ने राखी से ही सवाल पूछा कि क्या उन्हें किरण पसंद नहीं है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement