बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण काफी प्रोमेसिंग नजर आ रही हैं. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग और उनका लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर
में कई सीन ऐसे हैं जो झकझोर कर रख देते हैं.
मूवी में दीपिका एसिड सर्वाइवर मिताली के रोल में हैं. पूरे ट्रेलर में दीपिका का लुक काफी इमोशनल कर देने वाला है.
एसिड अटैक होने और फिर उस जले हुए
चेहरे को दुनिया के सामने लाना, पूरे ट्रेलर में दीपिका बेहद इंप्रेसिव हैं. ट्रेलर में उनकी चींखें अंदर तक हिला देती हैं.
दीपिका पादुोकण को इस लुक में पहचानना मुश्किल है.
छपाक का ये ट्रेलर दर्द और
इमोश्न्स से भरपूर है. फिल्म के लिए दीपिका ने बहुत मेहनत की है. किसी भी
एक्ट्रेस के लिए पर्दे पर इस तरह का लुक अपनाना बहुत ही मुश्किल भरा होता है.
लेकिन
दीपिका ने ये बखूबी कर दिखाया है. ट्रेलर के हर सीन में एसिड सर्वाइवर का वो दर्द
दीपिका के चेहरे पर साफ देखने को मिला है. यहां तक कि लोग ट्रेलर को देख रोने भी लगे हैं.
बता दें कि जब दीपिका ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया था, वो वायरल हो गया था. दीपिका के लुक को काफी पसंद किया गया था.
फिल्म की बात करें तो बता दें कि इसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. विक्रांत मैसी फिल्म में दीपिका के पार्टनर के रोल में हैं.
छपाक 10 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से होगी.
फोटो- छपाक ट्रेलर स्क्रीनग्रैब