छोटी-मोटी चोट लग जाए तो हमारी आंखों से आंसू निकल आते हैं. तो सोचिए क्या हाल हो रहा होगा उस 15 साल की लड़की का, जिस पर एक सिरफिरे ने तेजाब फेंक दिया हो. एसिड अटैक की सच्ची घटना पर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनीं छपाक के ट्रेलर को देख आपकी रूह कांप जाएगी. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी फिल्म छपाक का
ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल का
किरदार निभाया है. ट्रेलर में लक्ष्मी का दर्द ना केवल शारीरिक तौर पर
झलकता है बल्कि उससे भी कहीं अधिक घाव उनके अंदर नजर आते हैं. आइए जानें
कौन है लक्ष्मी अग्रवाल जिनकी जिंदगी किसी प्रेरणा से कम नहीं.
साल 2005 में 15 साल की उम्र में लक्ष्मी पर गुड्डा नाम के एक 32
वर्षीय सिरफिरे शख्स ने एसिड फेंक दिया था. वह भी इसलिए क्योंकि लक्ष्मी
ने उसके प्यार के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. कई सालों तक अपने चेहरे
और अंर्तात्मा से लड़ने के बाद उन्होंने समाज और लोगों का सामना किया.
उन्होंने ना सिर्फ खुद के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि एसिड के खरीद-फरोख्त और एसिड हमलों के विरोध आवाज उठाई. हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल वुमन एंपावरमेंट अवॉर्ड 2019 दिया गया. 2014 में अमेरिकन प्रेसीडेंट बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने उन्हें इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवॉर्ड से नवाजा था.
IANS के साथ एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने हादसे के अनुभव साझा किए थे. उन्होंने अपने असहनीय पीड़ा तो साझा की ही, इसके साथ ही दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक के लिए भी खुशी जाहिर की.
उन्होंने बताया था कि इस हादसे का उनकी जिंदगी पर बहुत असर पड़ा. उन्होंने कहा कि, 'अगर आप एक नॉर्मल जिदंगी जी रहे होते हैं और आपकी लाइफ में अचानक कोई हादसा होता है, खासकर अगर किसी लड़की की लाइफ में कोई हादसा हो, क्योंकि उसे गर्भ से ही बोझ माना जाता है और जब वह दुनिया में आती है तो सबसे ज्यादा बोझ माता-पिता पर होता है और माता-पिता से ज्यादा सोसाइटी को दिक्कत होती है कि पढ़ाई के बारे में सोचे या दहेज इकट्ठा करे.. तो ये चीजें हैं'.
वहीं छपाक में दीपिका के काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि दीपिका इस कॉज को सामने लेकर आ रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को देखने के बाद शायद एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा.
बता दें फिल्म में विक्रांत मैसी ने रियल लाइफ में लक्ष्मी के पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित का किरदार निभाया है. रियल लाइफ में दोनों की एक बेटी पीहू भी है. फिलम छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.