बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने का हर किसी का सपना पूरा नहीं होता. इन शो ने कईयों को शोहरत दिलाई है. यही वजह है कि बिग बॉस में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स कुछ भी करते हैं. रियलिटी शो में इन दिनों मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के दिल मिलते हुए दिख रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि लंबे समय से चल रही इनकी नफरत अचानक कैसे प्यार में बदल गई?
अपमकिंग एपिसोड में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की रोमांटिक साइड देखने को मिलेगी. मधुरिमा विशाल को किस करती नजर आएंगी. दोनों के बिहेवियर में आए इस यू-टर्न को देखना फैंस के लिए ट्रीट के साथ सरप्राइजिंग भी है.
मालूम हो बिग बॉस में आने से पहले विशाल और मधुरिमा ने एक्स कपल बनकर नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था. शो में दोनों के लड़ाई-झगड़े सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
नच बलिए में विशाल-मधुरिमा अपनी लड़ाईयों के चलते ही फैंस के बीच पॉपुलर हुए. उनकी जोड़ी को कबीर सिंह की जोड़ी कहा गया. दोनों डांस शो में ऑन और ऑफस्क्रीन झगड़ते ही रहते थे.
मधुरिमा और विशाल के बढ़ते मनमुटाव से उनके कोरियोग्राफर भी परेशान रहते थे. लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार दिखती थी.
रिपोर्ट्स तो ये भी थीं कि मधुरिमा ने रिहर्सल के दौरान विशाल को थप्पड़ जड़ा था. वहीं विशाल पर मधुरिमा को बेइज्जत करने के आरोप लगते थे.
महीनों तक नच बलिए 9 में काम के दौरान इस एक्स कपल के झगड़े ही सुनने को मिले. जजेस ने कई बार उनके पैचअप की कोशिश भी की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
बिग बॉस में शुरुआती 1 हफ्ते मधुरिमा शो में दिखी तक नहीं. अब नॉमिनेट होने के बाद जिस तरह मधुरिमा के दिल में विशाल के लिए हमदर्दी दिख रही है, वो शॉकिंग है.
बिग बॉस में आने के बाद मधुरिमा ने साफ कहा था कि वे विशाल संग नहीं खेलेंगी. ये भी कहा था कि विशाल से प्यार नहीं करती. लेकिन अब उनके सुर बदलने लगे हैं.
पिछले एक एपिसोड में विकास गुप्ता ने मधुरिमा-विशाल के बीच पैचअप कराने की कोशिश की थी. जितनी तेजी से शो में इस एक्स कपल के रिश्ते बदल रहे हैं उसे देख ऐसा ही लगता है कि उनका रोमांस फेक है.
वैसे भी विशाल जब से शो में आए हैं कंफ्यूज हैं. मधुरिमा की एंट्री के बाद से वे और चुप रहने लगे हैं. मधुरिमा और विशाल समझ गए हैं कि उनकी गेम आपस में रहकर ही मजबूत होगी.
PHOTOS: INSTAGRAM