रिलीज के तीसरे हफ्ते भी भाईजान पर फैन्स का भरपूर प्यार बरस रहा है. सलमान की 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
रिलीज के महज 14 दिनों में ही फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब रही. फिल्म की हालिया कमाई के आंकड़ों की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक देशभर में 311.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कलेक्शन को लेकर कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते शुक्रवार को 3.72 करोड़ रु, शनिवार को 5.62 करोड़, रविवार को 8.27 करोड़ और सोमवार को 2.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से इस फिल्म ने देशभर में 311.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
बता दें इस फिल्म की सक्सेस का पूरा श्रेय सलमान खान फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना कैफ को दे रहे हैं.
इस फिल्म की सक्सेस को लेकर आज तक से हुई खास बातचीत में सलमान ने कहा है कि इस फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट कटरीना की मेहनत को जाता है. सलमान ने कहा कि इस फिल्म में कटरीना ने जो स्टंट किए हैं वो शायद कई हीरो नहीं कर सकते.
सलमान ने कहा कि कटरीना ने इस फिल्म के लिए अपना बहुत खून बहाया है.