बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. शाहरुख खान का फैशन उनके फैन्स कॉपी करते हैं. इसके अलावा शाहरुख की लग्जरी लाइफ भी सबके सामने है.
शाहरुख के पास शानदार बंगले के अलावा कई लग्जरी गाड़ियां हैं. हुंडई ने उन्हें अब एक और कार गिफ्ट की है. शाहरुख खान क्रेटा 2020 के पहले भारतीय ऑनर भी बन गए हैं. आइए आपको स्टार्स की लग्जरी कारों के बारे में बताते हैं-
संजय दत्त के पास यूं तो कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उनकी रेंज रोवर अक्सर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है. संजू बाबा की रेंज रोवर की खासियत है कि 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.5 सेकेंड्स में हासिल कर सकती है. इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
2016 में फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के सुपरहिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को ये कार गिफ्ट की थी. कार का नाम Maserati Quattroporte है. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के पास Maserati Levante है. अर्जुन कपूर की इस कार की कीमत 2 करोड़ के आसपास है. अर्जुन कपूर भारत में ऐसे दूसरे शख्स हैं, जिनके पास ये कार है. अर्जुन से पहले बेंगलुरु स्थित बिजनेसमैन के पास ये शानदार कार थी.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसज में शामिल हैं, जिनके पारस लग्जरी कारों की भरमार है. प्रियंका के पास BMW 7 सीरीज के अलावा, Rolls Royce Ghost तक है. प्रियंका की Rolls Royce Ghost की भारत में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है.
सुपरस्टार सलमान खान को भी आलीशान कारें रखने का शौक है. दबंग खान को एसयूवी गाड़ियां पसंद हैं और उनके पास Land Cruiser Prado और Mercedes-Benz GLE जैसी गाड़ियां हैं. उन्होंने हाल ही में Range Rover खरीदी जिसकी कीमत 1 करोड़ 87 लाख रुपये है.
रणदीप हुड्डा के पास Mercedes-Benz GLS कार है. यह Mercedes-Benz की टॉप एसयूवी कार है.