बॉलीवुड में स्टार्स के बीच अफेयर की चर्चा आम बात है. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की शादी की खबरों के बीच ब्रेकअप की बात सामने आ गई है. हालांकि दोनों के करीबी सूत्रों ने ऐसी किसी बात से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा कई बार हो चुका है जब सालों के रिलेशनशिप अचानक खत्म हो गए हैं.
आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया था. जब आमिर खान का करियर पीक पर था तो उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता के साथ शादी करने का फैसला किया था, लेकिन 16 बाद दोनों अलग हो गए और आमिर ने किरण राव से शादी कर ली.
शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर के बारे में कौन नहीं जानता? दोनों का अफेयर हमेशा अखबारों की हेडलाइन में छाया रहता था, लेकिन इससे पहले दोनों का अफेयर किसी मुकाम पर पहुंचता ब्रेकअप तक पहुंच गया. दोनों अलग हो गए और करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली.
आज बिपाशा बसु अपने हबी करण सिंह ग्रोवर के साथ काफी खुश नजर आती हैं. दोनों अक्सर कैमरे पर अपना प्यार जाहिर करते दिखते हैं, लेकिन बिपाशा और जॉन अब्राहम का अफेयर आज भी फैन्स को याद है. बिपाशा ने 2011 में ब्रेकअप की जानकारी देकर सबको चौंका दिया था. दोनों का अफेयर 9 साल तक चला था.
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का अफेयर काफी चर्चा में रहा. साल 2005 में प्रीति ने बताया था कि वह जाने-माने बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बी-टाउन पार्टीज में साथ जाते देखा गया. प्रीति के बर्थडे पर नेस ने एक बड़ी पार्टी भी दी थी और 2008 में दोनों ने IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब खरीदी थी, लेकिन बाद में दोनों की ब्रेकअप की खबर ने सबको चौंका दिया.
ऋतिक रोशन की फीमेल फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. अपनी पहली फिल्म के हिट होने के बाद जब ऋतिक की फैन फॉलोइंग लाखों में थी तो उन्होंने सुजैन खान के साथ शादी कर सबको चौंका दिया था. शादी के 14 साल बाद दोनों ने 2014 में अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर चर्चा के बजाए विवादों में ज्यादा रहा है. सलमान खान के इस अफेयर के बीच में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हो गई थी और दोनों का विवाद काफी लंबा हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने गुस्से में ऐश्वर्या राय को थप्पड़ तक मार दिया था. इसके बाद ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला किया और अभिषेक बच्चन से शादी कर ली.
मलाइका अरोड़ा की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में होती है. मलाइका अरोड़ा अभी अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, लेकिन उनका तलाक भी कम चर्चा में नहीं रहा. मलाइका ने 2017 में अरबाज को तलाक दिया था. दोनों 18 साल बाद अलग हुए थे.