scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल

हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 1/8
बंगाली एक्ट्रेस और सासंद नुसरत जहां अक्सर चर्चा में रहती हैं. अपनी फोटो से वो सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन कई बार उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही इस बार भी हुआ.
हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 2/8
एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कैसे हाथ धोएं इसका एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो हाथ धोती हुई नजर आ रही हैं.

हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 3/8

लेकिन इसी के साथ वीडियो में ये भी साफ नजर आ रहा है कि जितनी देर वो अपने हाथों पर साबुन मलती हैं. उनका नल उतनी देर चालू रहता है. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 4/8

एक ट्रोल को तो नुसरत ने जवाब भी दिया है. एक यूजर ने लिखा था- हां सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी है लेकिन इसी के साथ पानी भी जरूरी है. आप पूरे समय पानी को बर्बाद कर रही थीं. दुखद.

हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 5/8

इस पर नुसरत ने रिप्लाई करके लिखा- प्लीज वीडियो को देखें. खैर, इतना ही नहीं नुसरत से उनकी पोस्ट पर सभी लोग पानी बर्बाद न करने की अपील कर रहे हैं.

हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 6/8

बता दें कि साल 2019 में हुई नुसरत जहां की शादी ने खूब सुर्खियां बटोंरी. उन्होंने 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी  में बिजनसमैन निखिल जैन के साथ शादी रचा ली.

हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 7/8

शादी के बाद उन्होंने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी किया जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.  
हाथ धोना सिखाते वक्त नुसरत से हुई ये बड़ी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement