सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी के बाद उनके जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. अपना 26वां जन्मदिन
उन्होंने अपने पति आयुष शर्मा, भाइयों सलमान-सोहेल और करीबी दोस्तों के साथ मनाया.
सोनाक्षी सिन्हा अर्पिता के घर के बाहर ही नजर आईं. सलमान के साथ-साथ वो अर्पिता की भी अच्छी दोस्त हैं.
इस मौके पर सोहा अली खान भी अपने हस्बैंड कुणाल खेमू के साथ मौजूद थीं.
'एबीसीडी 2' की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर आजकल काफी खुश नजर आ रही हैं. डेनिम जीन्स के साथ एलिगेंट ब्लैक टॉप पहने श्रद्धा भी पार्टी का
हिस्सा बनीं.
आजकल सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ रही है. सलमान ने भी कैमरे के सामने पोज दिए.
सोहेल के साथ पार्टी में रितेश देशमुख और उनकी बीवी जेनेलिया भी नजर आईं. ऑफ व्हाइट टी-शर्ट और प्रिंटेड स्कर्ट में जेनेलिया अलग ही नजर आ रही थीं.
क्लासिक ब्लैक ऑउटफिट में करिश्मा कपूर भी पार्टी का हिस्सा बनीं.
पूरी फैमिली ने इस मौके पर साथ फोटो खिंचवाए. मौके पर आयुष शर्मा के साथ, सोहेल खान, सलमान खान, हेलेन, अर्पिता खान
और सलीम खान आदि सब थे.
इमरान खान भी अपनी वाइफ अवंतिका के साथ पार्टी में मौजूद थे. इमरान जल्दी ही कंगना रनोत के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' में दिखेंगे.
जल्दी ही आने वाली फिल्म 'बैंगिस्तान' के स्टार पुलकित सम्राट भी इस बर्थडे बैश में शामिल हुए.
व्हाइट टॉप और शिमरी पैंट्स में मलाइका अरोड़ा खान सबसे अलग ही नजर आ रही थीं.
फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी पार्टी का हिस्सा बने.
पार्टी में डेजी शाह भी नजर आईं. डेजी ने सलमान के साथ फिल्म 'जय हो' से डेब्यू किया.
मुंबई स्थित इस खान परिवार के घर के बाहर अरबाज खान भी कैमरे की नजर से बच नहीं पाए.