scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें

'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 1/7
सलमान खान की नई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 18 जुलाई ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. पोस्टर लॉन्च के बाद से ही सलमान के चाहने वालों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस फिल्म को लेकर काफी उत्सा‌हित दिख रहे हैं. अब देखना है कि क्या 'बजरंगी भाईजान' सलमान की दूसरी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?
'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 2/7
क्या कहते हैं दूसरे खान?

फिल्म के पोस्टर रिलीज पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के अलावा आमिर ने भी सलमान को टि्वटर पर बधाई दी

'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 3/7
धमाकेदार ट्रेलर

फिल्म का टीजर रिलीज के बाद यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ. पहले ही दिन टीजर को करीब 15 लाख से ज्यादा बार देखा गया. ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे देखकर यह साफ है कि इस ट्रेलर को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement
'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 4/7
कहानी

फिल्म की पूरी कहानी एक मासूम पाकिस्तानी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने घर से बिछड़ भारत आ पहुंची है. फिल्म में सलमान खान उसे अपने घर तक पहुंचाने का वादा करते हैं. इस फिल्म में दूसरे कलाकार जैसे करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अली कुली और दीप्ति नवल भी हैं. फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं, जिन्होंने इससे पहले सलमान की ही फिल्म 'एक था टाइगर' का भी निर्देशन किया था

'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 5/7
खूबसूरत गानों से सजी है यह फिल्म

किसी भी फिल्म की कामयाबी के पीछे उसके शानदार संगीत का भी अहम रोल होता है. फिल्म में आतिफ असलम ने एक रोमांटिक गाना गाया है. इसका संगीत प्रीतम ने दिया है. हालांकि अभी तक इसका एक ही गाना 'सेल्फी ले-ले रे' रिलीज हुआ है

'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 6/7
सलमान पहली च्वाइस नहीं!

फिल्म के निर्माता रॉकलाइन वेंकटेश ने बताया कि लीड रोल के लिए सलमान पहली पसंद नहीं थे. इससे पहले ये फिल्म आमिर खान, रजनीकांत और पुनीत राजकुमार को भी ऑफर हुई थी

'बजरंगी भाईजान' की 5 खास बातें
  • 7/7
मासूम बच्ची

जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है इसमें अभिनय कर रहीं छोटी बच्ची हर्षाल‌ी मल्होत्रा की हर ओर जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म से पहले हर्षाली कई विज्ञापन भी कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement