फिल्म के पोस्टर रिलीज पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के अलावा आमिर ने भी सलमान को टि्वटर पर बधाई दी
फिल्म का टीजर रिलीज के बाद यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ. पहले ही दिन टीजर को
करीब 15 लाख से ज्यादा बार देखा गया. ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे देखकर यह साफ है कि इस ट्रेलर को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता.
फिल्म की पूरी कहानी एक मासूम पाकिस्तानी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने घर से बिछड़ भारत आ पहुंची है. फिल्म में सलमान खान उसे अपने घर तक पहुंचाने का वादा करते हैं. इस फिल्म में दूसरे कलाकार जैसे करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अली कुली और दीप्ति नवल भी हैं. फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं, जिन्होंने इससे पहले सलमान की ही फिल्म 'एक था टाइगर' का भी निर्देशन किया था
किसी भी फिल्म की कामयाबी के पीछे उसके शानदार संगीत का भी अहम रोल होता है. फिल्म में आतिफ असलम ने एक रोमांटिक गाना गाया है. इसका संगीत प्रीतम ने दिया है. हालांकि अभी तक इसका एक ही गाना 'सेल्फी ले-ले रे' रिलीज हुआ है
फिल्म के निर्माता रॉकलाइन वेंकटेश ने बताया कि लीड रोल के लिए सलमान पहली पसंद नहीं थे. इससे पहले ये फिल्म आमिर खान, रजनीकांत और पुनीत राजकुमार को भी ऑफर हुई थी