scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग

सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 1/11
शनिवार शाम दिल्ली में हुए इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट माइंड रॉक्स 2019 की शाम बहुत शानदार थी. यूथ को अपना करियर चुनने में मदद करने से लेकर प्रेरणा देने और सपनों को सच करने की सलाह देने के लिए कई बड़े और नामी लोगों ने इस इवेंट में शिरकत की. बहुत से फिल्मी सितारों के अलावा म्यूजिक कंपोजर्स-सिंगर्स और डांस इंडस्ट्री के फेमस सितारे भी इस इवेंट में शामिल हुए.

कुछ ने बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बताया तो किसी ने अपने करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की. वहीं रैपर नेजी ने अपने रैप से सभी में एनर्जी भर दी. आइए आपको बताए कौन से स्टार्स इस इवेंट में नजर आए-

सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 2/11
नुसरत जहां

बंगाली सिनेमा का फेमस नाम और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इस इवेंट की पहली सेलिब्रिटी मेहमान थीं. नुसरत ने First Time MPs - Why the Young should join Politics सेशन अटेंड किया और यंग लोगों को राजनीति में आने की प्रेरणा दी. इतना ही नहीं नुसरत ने इवेंट में गाने भी गाए.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 3/11
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत ने What Bollywood Taught Me सेशन में अपने बॉलीवुड करियर, फिल्म छिछोरे और OTT (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म) के बारे में बात की. उन्होंने स्टेज पर फैंस के साथ भंगड़ा भी किया.
Advertisement
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 4/11
श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने Bollywood’s Favourite Stree : On movies, masti and Men सेशन में अपने करियर के बारे में बात की. श्रद्धा ने फैंस को ढेर सारा प्यार देते हुए, उनसे बात की. श्रद्धा ने ऑडियंस के लिए अपनी फिल्मों के गाने भी गाए.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 5/11
कंगना रनौत

बॉलीवुड के सबसे बेबाक सेलिब्रिटीज में से एक कंगना रनौत ने माइंड रॉक्स में जबरदस्त समा बांधा. कंगना ने Never Say Die: The Queen of Reinvention सेशन में खुलकर अपनी लव लाइफ, सेक्स लाइफ और बॉलीवुड करियर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनका पहला क्रश कौन था, किसने सबसे पहले उनका दिल तोड़ा था और क्यों वे अपने आप को देहाती गवार कहती हैं.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 6/11
हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर कैसे बने और उन्होंने क्या सोचकर रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका देने का फैसला किया, इस सबके बारे में उन्होंने बात की. हिमेश ने What it takes to be a successful Musician सेशन अटेंड किया था.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 7/11
मेल्विन लुइस

बॉलीवुड के कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस ने Dance like Nobody's watching में सुशांत मेहता के साथ खास बातचीत की. उन्होंने ऑडियंस को बताया कि कैसे अब डांस प्रोफेशन के तौर पर आसान हो गया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कैसे हम सभी को अपने सपने पूरे करने की हर कोशिश करनी चाहिए.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 8/11
सुरेश मुकुंद

Dance like Nobody's watching सेशन में मेल्विंग संग सुरेश मुकुंद भी पहुंचे थे. उनके डांस क्रू किंग्स यूनाइटेड ने वर्ल्ड ऑफ डांस का खिताब जीता था, जिसके बाद सुरेश फेमस हुए. सुरेश और मेल्विन ने जनता के लिए डांस भी किया था.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 9/11
नेजी

फिल्म गली बॉय की प्रेरणा और गली रैपर नेजी ने The Rap Sensation: Naezy ka time aa gaya सेशन में अपने स्ट्रगल्स और अपने म्यूजिक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म गली बॉय में जो दिखाया गया उनका हाल उससे काफी अलग था और उनकी चुनौतियां भी अलग थीं. नेजी ने जनता के रैप भी किया और पूरे माहौल को एनर्जी से भर दिया.
Advertisement
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 10/11
ऋत्विज

म्यूजिशियन ऋत्विज ने What it takes to Compose a Whole New Tune सेशन में अपने म्यूजिक को बनाने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे वो एक सिंगिंग फैमिली से आए हैं. भले ही ऋत्विज इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बनाते हैं लेकिन उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक की शिक्षा ली है.
सुशांत का भांगड़ा, कंगना-श्रद्धा की बेबाक बातों ने माइंड रॉक्स में जमाया रंग
  • 11/11
अनन्या बिड़ला

म्यूजिशियन और उद्योगपत्नि अनन्या बिड़ला ने On A High Note: How to be a superstar सेशन में बातचीत की. उन्होंने फैंस के लिए अपने फेमस गाने भी गाए. अनन्या के साथ का सेशन मस्तीभरा था.
Advertisement
Advertisement