बीते दिनों एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन के बीच अनबन की खबरें आई थीं. लेकिन अब लगता है कि उनके बीचे चीजें ठीक हो रही हैं. राजीव सेन ने खुद इस तरफ इशारा किया है.
राजीव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चारु की फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए राजीव ने रेड हार्ट बनाया है.
मालूम हो कि चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. वो बंगाली स्टाइल में तैयार हुई हैं. रेड साड़ी, रेड लिपस्टिक, मीडिल पार्टेड बन में चारु बहुत खूबसूरत नजर आईं.
फोटोज शेयर करते हुए चारु ने लिखा- कजरी तीज के लिए सिंजारा सेलिब्रेशन. तीज के व्रत के लिए तैयार. सभी खूबसूरत लेडीज को तीज के लिए शुभकामनाएं. ❤️😍🧝♀️. #bengalisareestyle #kajriteej
चारु की इन फोटोज पर राजीव ने कमेंट करते हुए इमोजी बनाए-👌👌👌👌👌😍. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर को राजीव ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
मालूम हो कि 2019 में चारू और राजीव ने शादी की थी. उनकी शादी को जून में एक साल हुआ है. दोनो की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
दोनों की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. दोनों ने गोवा में शादी रचाई थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे.