scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात

BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात
  • 1/6

बिग बॉस 12 के घर में इस वीकेंड फिर एक कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है. इससे पहले सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स पर कुछ इस तरह के सवाल दागे क‍ि जवाब देना मुश्क‍िल हो गया. इस हफ्ते जो बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हैं, उनमें करणवीर, दीपक, सृष्ट‍ि, जसलीन, मेघा, रोहित और दीपिका शामिल हैं. इनमें से कोई एक बाहर होगा. लेकिन फ‍िलहाल मेघा अगले हफ्ते के ल‍िए नॉमिनेट हो गई हैं.

BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात
  • 2/6
मेघा ने जूते वाली हरकत जो दीप‍क के साथ की, उस पर सलमान ने मेघा की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा- मेघा बौखला गई हैं; उन्होंने सिर्फ एक बात दीपक की पकड़ ली, वह है जो उन्होंने चाल-चलन वाली बात कही. सलमान ने कहा कि दीपक ने मेघा से ये बात गलत सेंस में नहीं कही थी.
BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात
  • 3/6
सलमान ने कहा कि मेघा आखिर ऐसी कैसे हो गई, जबकि वे मराठी बिग बॉस की विनर हैं. सलमान ने कहा कि मराठी में वे कैसी थीं, ये जानने के लिए उन्होंने महेश मांजरेकर को फोन किया, जो शो के होस्ट थे. मांजरेकर ने कहा- मेघा गेम में बहुत कमाल की थीं. 
Advertisement
BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात
  • 4/6
सलमान खान मेघा धाडे और दीपक की बदतमीजी पर सख्त एक्शन लेने वाले हैं. दरअसल, बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज हुआ है इसमें सलमान खान काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वो पहले मेघा की क्लास लेते हैं. मेघा के दीपक के ऊपर थूकने और सैंडल मारने के कारण सलमान उन्हे खूब खरी-खोटी सुनाते हैं.
BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात
  • 5/6

वहीं सलमान दीपक पर भी जमकर गुस्सा करते हैं. वो दीपक को बोलते हैं कि 'चाल-चलन' का क्या मतलब होता है. इसके बाद जैसे ही दीपक कुछ बोलते हैं तो सलमान कहते हैं- 'जहां आपने मुंह खोला, वहां ही चमाट पड़ेगा.' देखना दिलचस्प होगा कि आखिर सलमान खान अब क्या एक्शन लेते हैं.

BB12: सलमान बोले- बौखला गई हैं मेघा, महेश मांजरेकर से की बात
  • 6/6
बता दें कि सुरभि राणा घर की नई कैप्टन बन गई हैं. हैप्पी क्लब के दो दावेदार सुरभि और दीपक ठाकुर के बीच कैंप्टेंसी की जंग थी. जीतने के लिए दोनों कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा सनसनीखेज ब्रेकिंग न्यूज लानी थी. टास्क के दौरान मेघा धाडे और दीपक ठाकुर के बीच भिड़ंत हुई. बात इतनी बढ़ी कि मेघा ने दीपक पर ना सिर्फ थूका बल्कि अपनी सैंडल भी उनपर फेंकी.
Advertisement
Advertisement