पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के घर में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. काम्या अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काम्या की शादी की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं.
शादी से पहले बीते दिन काम्या पंजाबी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ धमाकेदार तरीके से बैचलर पार्टी एन्जॉय की.
काम्या ने अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में काम्या अपनी गर्ल गैंग के साथ बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
काम्या अपनी बैचलर पार्टी में रेड स्कर्ट और ब्लैक टॉप में बेहद बोल्ड और स्टनिंग लग रही हैं.
काम्या ने अपनी लुक को एक खूबसूरत नेक पीस, नथनी के साथ कंप्लीट किया है. बालों में हाई बन बनाकर काम्या ने उसे गजरे से सजाया है.
बता दें कि शलभ के साथ काम्या की ये दूसरी शादी है. काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. लेकिन ये शादी लंबी नहीं चली थी. कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. पहले पति से काम्या को एक बेटी भी है.
बता दें कि काम्या के मंगेतर शलभ दिल्ली के रहने वाले हैं और वो हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
तलाक के बाद शलभ काम्या की जिंगदी में एक नई उम्मीद बनकर आए. एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी बताते हुए काम्या ने कहा था कि डेढ़ महीने तक चैटिंग के बाद शलभ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. ये शलभ का प्यार ही था कि काम्या को फिर से प्यार पर भरोसा हुआ.
(PHOTOS: INSTAGRAM)