बिग बॉस 13 में ड्रामे और लड़ाईयां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शो में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ बुरी तरह से लड़ाई कर रहे हैं. शो में एक दिन कंटेस्टेंट्स दोस्त बनकर रहते हैं, तो दूसरे ही पल दुश्मनों की तरह झगड़ा करते हैं. ऐसा ही कुछ शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी देखने को मिल रहा है.
बीते दिन शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे के लिए अपनी नाराजगी भुलाकर पैचअप करते हुए नजर आए थे. शहनाज और सिद्धार्थ को एक दूसरे के करीब देखकर दोनों के फैन्स भी काफी खुश हुए. लेकिन अब एक बार फिर अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज के फैन्स को निराश होना पड़ेगा, क्योंकि ये दोनों दोस्त एक बार फिर एक दूसरे से बुरी तरह लड़ाई करते दिखेंगे.
शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं कि अगर वो ये चाहते हैं कि वो घर में कुछ लोगों से बात नहीं करें तो वो भी सिद्धार्थ से ऐसा ही चाहती हैं. सिद्धार्थ को माहिरा और पारस के साथ बैठा देखकर शहनाज काफी हर्ट हो जाती हैं और कहती हैं मैं भी तुमसे एक्सपेक्ट करती हूं.
सिद्धार्थ से लड़ाई करने के बाद शहनाज फूट-फूटकर रोती हुई भी दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूसरी ओर आरती माहिरा से कहती हैं सिद्धार्थ का माहिरा से बात करना शहनाज को पसंद नहीं है. सिद्धार्थ भी शहनाज से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज एक पल में एक दूसरे से नाराज हो जाते हैं और दूसरे ही पल दोनों दोस्त बन जाते हैं. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग काफी मजेदार है.
अब देखना ये होगा कि क्या सिद्धार्थ की माहिरा और पारस संग दोस्ती की वजह से शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती टूट जाएगी, या फिर हमेशा की तरह ये दोनों लड़ने के बाद फिर से एक दूसरे के दोस्त बन जाएंगे.
(PHOTOS: Instagram And Voot)