बिग बॉस 13 में बीते वीकेंड के वार में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने एक-दूसरे पर छींटाकशी की, आरोप-प्रत्यारोप लगाए और होस्ट सलमान खान के सामने गाली-गलौच की. दोनों के बीच हुए हाईवोल्टेज झगड़े ने फैंस समेत सलमान खान को भी चौंकाया.
रश्मि देसाई का आरोप था कि सिद्धार्थ ने उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए. पिछले दो दिनों से वे सिद्धार्थ से यही पूछ रही हैं कि वो कैसी लड़की हैं? सलमान खान के सामने रश्मि देसाई फूट फूट कर रोईं.
सलमान ने रश्मि देसाई को मामले को खींचने और बात को बढ़ाने के लिए लताड़ भी लगाई. सलमान खान के समझाने के बाद रश्मि देसाई ने इस मैटर को रफा-दफा किया.
रविवार के एपिसोड में मामला शांत होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस से बातचीत में रश्मि देसाई पर गंभीर आरोप लगाए.
सिद्धार्थ ने कहा- मैंने कभी किसी को चैलेंज नहीं किया. शो दिल से दिल तक के सेट से मुझे लेकर सभी झूठी अफवाहें रश्मि देसाई ने फैलाई थीं.
एक्टर ने कहा- ये साफ था कि रश्मि को कोई ब्लेम नहीं करेगा, तुम्हें यकीन नहीं होगा कि रश्मि ने मेरे खिलाफ मीडिया में क्या क्या लिखवाया. वो मेरे बारे में बातें सुनकर फैलाती थी.
''प्रोडक्शन के लोग मुझसे पूछते थे कि ये सब कब हुआ क्योंकि वो जानते थे कि ये मैं नहीं हूं. मैंने कभी अपनी तरफ से बयान नहीं दिया है और खुद को दूसरों के सामने साबित करने की कोशिश नहीं की है.''
मालूम हो, सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने साथ में काम किया था. शो के दौरान ही दोनों में काफी लड़ाइयां हुई थीं. सेट पर चलते तनाव के बाद सिद्धार्थ ने शो छोड़ दिया था.
ऑनस्क्रीन जहां रश्मि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. वहीं ऑफस्क्रीन दोनों एक-दूजे को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते. बिग बॉस में भी वो पहले दिन से लड़ रहे हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM