बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सभी शो में आगे बढ़ने के लिए हर पेंतरा आजमा रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखे जा रहे हैं. दोनों का ही गेम बेहद स्ट्रॉन्ग है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और असीम के फैन्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन सिद्धार्थ और असीम में कौन जीत सकता है बिग बॉस 13 का खिताब, इसमें अब नया ट्विस्ट सामने आ रहा है.
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट केआरके ने बिग बॉस के मेकर्स के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. केआरके ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के विनर को लेकर एक पोल करवाया, जिसमें दर्शकों ने ज्यादा वोट देकर असीम रियाज को बिग बॉस 13 का विनर चुना है.
लेकिन केआरके का कहना है कि असीम को ज्यादा वोट मिलने के बावजूद भी शो के मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला को ही इस सीजन का विनर बनाएंगे.
केआरके ने अपने सर्वे के आधार पर ट्वीट में लिखा- महज 10 घंटों के अंदर 62
हजार से भी ज्यादा लोगों ने ये कंफर्म किया है कि असीम रियाज बिग बॉस 13
जीतेंगे. लेकिन कलर्स टीवी की हेड मनीषा की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला इस
सीजन के विनर बनेंगे.
बता दें कि, सीजन 13 को बिग बॉस के इतिहास का सबसे बायस्ड सीजन बताया जा रहा है. फैन्स समेत कई टीवी स्टार्स ने मेकर्स पर ये सवाल उठाया है कि शो की शुरुआत से ही मेकर्स सिद्धार्थ का हर चीज में बचाव कर रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस के एक फैन पेज पर ये दावा किया जा रहा है कि कलर्स टीम की चीफ कंटेंट हेड मनीषा शर्मा बिग बॉस 13 के कंटेंस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड हैं और वह एक तरफा सिद्धार्थ का पक्ष ले रही हैं. इसलिए सलमान खान भी सिद्धार्थ की गलतियां होने के बावजूद उन्हीं का पक्ष ले रहे हैं.
फैनक्लब पर ये भी दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 13 विनर पहले से ही तय है. सिद्धार्थ की करीबी फ्रेंड मनीषा सिद्धार्थ को ही शो का विनर बनांएगी. कई बार घर में हाथापाई करने के बाद भी मनीषा की वजह से ही सिद्धार्थ को घर से निकालने के बजाए उन्हीं के फेवर में चीजें की जा रही हैं.
(PHOTOS: Instagram And Voot)