टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 के घर में लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. सीरियल में सीधी-साधी संस्कारी बहू के रूप में दिखने वाली देवोलीना अपनी असल जिंदगी में कैसी हैं, ये देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.
देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1990 को एक बंगाली फैमिली में हुआ था. बचपन से ही देवोलीना को डांस और सिंगिंग का काफी शौक है. 6 साल की उम्र से देवोलीना ने क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने भरतनाट्यम डांस भी सीखा है.
देवोलीना ने डांस इंडिया डांस 2 में भी पार्टिसिपेट किया था. तभी से लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया था.
इसके बाद देवोलीना ने टीवी शो संवारे सबके सपने प्रीतो से टीवी पर डेब्यू किया था. देवोलीना को सही पहचान पॉपुलर टीवी शो साथ निभाना साथिया से मिली थी. इस ने देवोलीना को टीवी स्टार बना दिया.
इस शो से देवोलीना की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि साल 2014 से 2017 तक वो टीवी इंड्स्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं.
देवोलीना एक फिटनेस फ्रीक हैं. वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. देवोलीना अक्सर ही अपने वर्कआउट की वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
देवोलीना का नाम कई कंट्रोवर्सी से भी जुड़ चुका है. कुछ समय पहले देवोलीना तब चर्चा में रही थीं जब हीरा कारोबारी राजेश्वर उडानी की मौत के मामले में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था. पुलिस को हीरा कारोबारी के फोन पर एक्ट्रेस का नंबर मिला था.
हालांकि बाद में देवोलीना का पुलिस ने क्लीनचिट दे दी थी. पुलिस का देवोलीना से जांच पड़ताल रुटीन का हिस्सा था. खैर, साथ निभाना साथिया शो के बाद अब देवोलीना बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं.
(Photo: Instagram)