बिग बॉस के घर की लाइफ को एंजॉय कर रहे या नहीं कर रहे कंटेस्टेंट की लाइफ को मजेदार बनाने के लिए बिग बॉस कई टास्क और सरप्राइज देते रहते हैं. पिछले दिनों घरवालों से मिलने आए उनके
रिश्तेदारों के चलते घर का माहौल बदला सा नजर आया. लेकिन इसी बीच हितेन तेजवानी उतने खुश नजर नहीं आए जितने की बाकी सदस्य. इसकी वजह थी उनकी पत्नी गौरी प्रधान की बिग बॉस के घर
आकर बात ना कर पाने की मजबूरी. क्योंकि गौरी से मिलने के दौरान उन्हें फ्रीज मोड में ही रखा गया था. फिर आया वीकेंड का वार जिसमें हितेन घर के सबसे लकी सदस्य बन गए क्योंकि...
दरसअल बिग बॉस के वीकेेंड के वार एपिसोड में सलमान ने बिग बॉस के सरप्राइज की बात कहते हुए पुनीश को स्टोर रूम में जाने को बोला. जैसे ही पुनीश स्टोर रूम में गए वहां हितेन के बेटे और बेटी को देखकर सभी घरवालों के चेहरे पर मुस्कान छा गई.
बिग बॉस के घर अपने बेटे और बेटी को देखते ही हितेन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
हितेन अपने बच्चों को गले मिलते ही इमोशनल होने लगे.
बिग बॉस के घर हितेन का उनके बच्चों के साथ मिलना बेहद इमोशनल पल था.
हितेन इस सरप्राइत के लिए सलमान और बिग बॉस का बार बार शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे थे.
इसके बाद हितेन ने बेटे और बेटी को बिग बॉस का घर भी दिखाया.
बच्चों से मिलने के बाद हितेन को एक और सरप्राइज मिला. उन्हें उनकी पत्नी गौरी से एक बार फिर मिलने का मौका मिला.
हितेन जब पिछले एपिसोड में गौरी से मिले थे तब उनकी उनसे बात नहीं हो पाई थी और वह अपसेट हो गए थे. लेकिन बिग बॉस के इस सरप्राइज ने वाकई हितेन का दिन बना दिया.