scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज

हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 1/7
बिग बॉस 11 में लड़ाई-झगड़े के बीच कंटेस्टेंट ने कई ट्विस्ट ने टर्न्स देखे और कई बार बातें इतनी गर्म हुईं कि गाली गलौज तक का माहौल भी बना. शो के फिनाले से पहले एक वीडियो वायरल हुअा था जिसमें हिना खान ने शि‍ल्पा को कॉर्ल गर्ल बुलाया था. लेकिन घर से बाहर आने के बाद हिना का कहना है कि उन्होंने शि‍ल्पा को चॉल गर्ल कहा था.
हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 2/7
हिना की जवाबदेही के बाद शि‍ल्पा शि‍ंदे ने भी स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हिना चॉल गर्ल से भी ज्यादा गंदा बोली हैं.
हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 3/7
शि‍ल्पा ने कहा कि वो शो में आने से पहले हिना की फैन थीं और उन्हें काफी पसंद करती थीं लेकिन शो में आने के बाद वो एकदम अलग दिखीं. मेरे किए हर काम से हिना को दिक्कत थी.
Advertisement
हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 4/7
शि‍ल्पा ने कहा कि हिना घर में सबसे ज्यादा गॉसिप करती थीं. मुझे याद है कि हिना ने एकबार कहा था कि आपको पता है कि पुनीश का एक बच्चा है और अर्शी का शादी एक 50 साल के आदमी से हो चुकी है.
हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 5/7
साउथ की हीरोइन पर हिना के बयान को लेकर शि‍ल्पा का कहना था कि शायद उन्हें साउथ इंडस्ट्री में काम नहीं मिला इसलिए वो ऐसा कह रही थीं.
हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 6/7
वोटिंग को लेकर हिना के उठाए सवालों पर शि‍ल्पा का कहना है कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ शो जीती हूं और अगर लाइव वोटिंग की बात करें तो शायद हिना को तसल्ली देने के लिए वो रखी गई थी.
हिना से चिढ़ी हैं भाबीजी, बोलीं- वो चॉल गर्ल से भी ज्यादा बदतमीज
  • 7/7
बिग बॉस के घर पर दिए अपने कई बयानों पर हिना खान अब तक सफाई दे चुकीं हैं. फिलहाल शो खत्म हो चुका है, लेकिन शो से जुड़ा ड्रामा अब तक जारी है. बता दें कि शि‍ल्पा के साथ विकास गुप्ता और हिना खान शो के टॉप 3 फाइलनलिस्ट बने थे.
Advertisement
Advertisement