बिग बॉस 11 के घर में वीकेंड वार के बाद घर में लग्जरी बजट का टास्क रखा गया है. घर के गॉर्डन एरिया को एक नए टास्क के लिए तैयार किया गया है. जिसमें कंटेस्टेंट को एक छोटे से बॉक्स में 42 मिनट तक रहना है. जो इस टास्क को बेहतर तरीके से करेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा. बता दें, यह टास्क हिना और विकास को छोड़कर सभी घरवालों को करना है.
खबरों कि मानें तो इस लग्जरी बजट टास्क में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेशन में आ गए हैं.
पिछले हफ्ते नॉमिनेशन में आए प्रियांक शर्मा एक बार फिर से नॉमिनेशन में आ गए हैं.
वहीं पिछले कई हफ्तों से घर में नॉमिनेट हो रहे लव त्यागी एक बार फिर नॉमिनेशन में आ गए हैं.
कैप्टन होने की वजह से हिना खान इस हफ्ते सुरक्षित हैं. घर में प्रियांक और लव से उनकी अच्छी दोस्ती थी लेकिन अब इस दोस्ती में विकास गुप्ता की वजह से दरार आ चुकी है.
वहीं घर की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही अर्शी खान बीते हफ्ते शो से बाहर हो गई.