scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक

Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 1/7
बिग बॉस में रिश्ते रोजाना बदलते रहते हैं. आजकल शो में इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हिना और लव त्यागी की दोस्ती. शुरूआत से साथ में खेल रहे लव-हिना की दोस्ती में अब दरार आ चुकी है.
Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 2/7


शो के 13वें हफ्ते में इन्होंने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया है. इस हफ्ते के बीबी माउंटेन टास्क के दौरान दोनों का झगड़ा खुलकर सामने आया. बहस इतनी बढ़ गई कि हिना ने लव को डरपोक तक कह दिया.

Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 3/7

इस टास्क में जीतने वाले को टिकट टू फिनाले मिलेगा. यह टिकट इन दोनों की दोस्ती पर भारी पड़ा. अब टास्क में सभी कंटेस्टेंट अपने लिए खेल रहे हैं. ऐसे में खुद की दावेदारी बचाने के लिए दूसरे से लड़ाई और बहस होना तो लाजमी है.
Advertisement
Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 4/7


बीबी माउंटेन टास्क में जब हिना पुनीश के बैग को खाली करने लगती हैं, तो लव हिना को ऐसा करने से मना करते हैं. फिर भी हिना नहीं मानती और दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है.
Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 5/7
हिना लव से कहती हैं कि लव त्यागी डरपोक हैं. खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए लव कहते हैं कि हिना खान है डरपोक.

Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 6/7

देखना है कि टास्क के दौरान शुरू हुई इन दोनों की लड़ाई किस हद तक बढ़ती है. कहीं फिनाले तक पहुंचते हुए ये दोनों दोस्त दुश्मन ना बन जाए.
Bigg Boss: टूट गई दोस्ती, हिना खान ने लव त्यागी को बताया डरपोक
  • 7/7
खबरों की मानें तो बीबी माउंटेन टास्क में टिकट टू फिनाले लव त्यागी और पुनीश शर्मा को मिला है. अब इन दोनों के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी.
Advertisement
Advertisement