बिग बॉस में रिश्ते रोजाना बदलते रहते हैं. आजकल शो में इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हिना और लव त्यागी की दोस्ती. शुरूआत से साथ में खेल रहे लव-हिना की दोस्ती में अब दरार आ चुकी है.
शो के 13वें हफ्ते में इन्होंने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया है. इस हफ्ते के बीबी माउंटेन टास्क के दौरान दोनों का झगड़ा खुलकर सामने आया. बहस इतनी बढ़ गई कि हिना ने लव को डरपोक तक कह दिया.
इस टास्क में जीतने वाले को टिकट टू फिनाले मिलेगा. यह टिकट इन दोनों की दोस्ती पर भारी पड़ा. अब टास्क में सभी कंटेस्टेंट अपने लिए खेल रहे हैं. ऐसे में खुद की दावेदारी बचाने के लिए दूसरे से लड़ाई और बहस होना तो लाजमी है.
बीबी माउंटेन टास्क में जब हिना पुनीश के बैग को खाली करने लगती हैं, तो लव हिना को ऐसा करने से मना करते हैं. फिर भी हिना नहीं मानती और दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है.
हिना लव से कहती हैं कि लव त्यागी डरपोक हैं. खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए लव कहते हैं कि हिना खान है डरपोक.
देखना है कि टास्क के दौरान शुरू हुई इन दोनों की लड़ाई किस हद तक बढ़ती है. कहीं फिनाले तक पहुंचते हुए ये दोनों दोस्त दुश्मन ना बन जाए.
खबरों की मानें तो बीबी माउंटेन टास्क में टिकट टू फिनाले लव त्यागी और पुनीश शर्मा को मिला है. अब इन दोनों के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी.