बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. अब इस रियलिटी शो का विजेता घोषित होने में दो हफ्ते का समय बचा है. बिग बॉस ने एक अजीब टास्क घर वालों को दिया है. जो ये जीतेगा उसे फिनाले का टिकट मिल जाएगा. इस टास्क का नाम ‘बीबी माउंटेन’ है.
बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को एक पहाड़ पर चढ़ने का टास्क दिया. इस दौरान सबकी पीठ पर एक बैग बांधा, जिस पर अन्य प्रतियोगी का नाम लिखा है. पीछे वाले कंटेस्टेट को उस बंदे के नाम वाले बैग का खाली करना है, जिसे वह फिनाले में नहीं देखना चाहता.
इस दौरान शुरुआत लव से होती है, जो विकास की पीठ पर लदे बैग को खाली करने की कोशिश करते हैं. इस बैग पर आकाश का नाम होता है.
एक ओर आकाश और लव के बीच सांठगांठ होती भी नजर आती है. दोनों एक दूसरे को बचाने की कोशिश करते हैं. जबकि अन्य टास्क में दोनों ने एक दूसरे को नंबर छह पर बताया था.
अंत में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के बैग को खाली करने की कोशिश करते हैं. इस टास्क में सभी को एक दूसरे के विरोधी का बैग दिया गया था.
दूसरी ओर आकाश और हिना का झगड़ा सामने आया. हिना अपना काम खत्म कर मेकअप करते हुए आकाश से कहती हैं, तुम्हें काम तो करना पड़ेगा. लेकिन आकाश बेड पर लेटे हुए जवाब देता है, मैं रात के बर्तन साफ कर सकता हूं. अभी कोई काम नहीं करने वाला हूं.
इसी बात को सुन हिना गुस्से में आ जाती हैं और बोलती हैं ये क्या तरीका है. काम अभी बाकी है तो अभी करना पड़ेगा.
बिग बॉस-11 को खत्म होने में दो हफ्ते का वक्त बचा है. शो में अब सिर्फ 6
कंटेस्टेंट बचे हैं. टॉप-6 के बीच जबरदस्त घमासान है. इस बीच हर किसी का
इनसिक्योर होना लाजमी है.