scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश

Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 1/8
बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. अब इस रियलिटी शो का विजेता घोषित होने में दो हफ्ते का समय बचा है. बिग बॉस ने एक अजीब टास्क घर वालों को दिया है. जो ये जीतेगा उसे फिनाले का टिकट मिल जाएगा. इस टास्क का नाम ‘बीबी माउंटेन’ है.
Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 2/8
बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को एक पहाड़ पर चढ़ने का टास्क दिया. इस दौरान सबकी पीठ पर एक बैग बांधा, जिस पर अन्य प्रतियोगी का नाम लिखा है. पीछे वाले कंटेस्टेट को उस बंदे के नाम वाले बैग का खाली करना है, जिसे वह फिनाले में नहीं देखना चाहता.
Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 3/8
इस दौरान शुरुआत लव से होती है, जो विकास की पीठ पर लदे बैग को खाली करने की कोशिश करते हैं. इस बैग पर आकाश का नाम होता है.
Advertisement
Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 4/8
एक ओर आकाश और लव के बीच सांठगांठ होती भी नजर आती है. दोनों एक दूसरे को बचाने की कोशिश करते हैं. जबकि अन्य टास्क में दोनों ने एक दूसरे को नंबर छह पर बताया था.
Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 5/8
अंत में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के बैग को खाली करने की कोशिश करते हैं. इस टास्क में सभी को एक दूसरे के विरोधी का बैग दिया गया था.
Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 6/8
दूसरी ओर आकाश और हिना का झगड़ा सामने आया. हिना अपना काम खत्म कर मेकअप करते हुए आकाश से कहती हैं, तुम्हें काम तो करना पड़ेगा. लेकिन आकाश बेड पर लेटे हुए जवाब देता है, मैं रात के बर्तन साफ कर सकता हूं. अभी कोई काम नहीं करने वाला हूं.
Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 7/8
इसी बात को सुन हिना गुस्से में आ जाती हैं और बोलती हैं ये क्या तरीका है. काम अभी बाकी है तो अभी करना पड़ेगा.

Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दोनों ने की साजिश
  • 8/8
बिग बॉस-11 को खत्म होने में दो हफ्ते का वक्त बचा है. शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. टॉप-6 के बीच जबरदस्त घमासान है. इस बीच हर किसी का इनसिक्योर होना लाजमी है.
Advertisement
Advertisement