'बाल दिवस' पर जानिए किन चाइल्ड आर्टिस्टों ने बॉलीवुड में मचाई हुई है धूम. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में उनकी हीरोइन करीना कपूर से ज्यादा चर्चा नन्ही हर्षाली मल्होत्रा की हुई. बिना बोले भी इस बच्ची ने दर्शकों का दिल जीत लिया. हर्षाली से पहले भी कई चाइल्ड आर्टिस्ट एक फिल्म से दर्शकों के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं. मिलिए ऐसे ही कुछ खास नन्हें कलाकारों से...
सिद्धार्थ निगम: धूम 3
धूम 3 में जितना आमिर खान को पसंद किया गया, उतना ही सिद्धार्थ निगम की एक्टिंग को भी सराहा गया. इस फिल्म से पहले उसे कोई नहीं जानता था, लेकिन एक ही फिल्म से वो सेलिब्रिटी बन गया. सिद्धार्थ ने कलर्स चैनल के सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में लीड रोल किया था.
हर्ष मायर: आई एम कलाम
साल 2011 में बनी यह फिल्म भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से प्रेरित है। छोटू के रोल को हर्ष मायर ने इतना बखूबी निभाया था कि डॉ. कलाम ने भी उसकी तारीफ की थी.
हर्षाली मल्होत्रा: बजरंगी भाईजान
हर्षाली मल्होत्रा की चर्चा इसीलिए बेहद जरूरी है कि सलमान और करीना जैसे सुपरस्टार होने के बावजूद फिल्म में वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही, वह भी बिना बोले. सलमान ने कहा है कि वह हर्षाली की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे.
पार्थो गुप्ते: स्टेनली का डब्बा
पार्थो ने स्टेनली का डब्बा से बॉलीवुड में ऐसी एंट्री की. उन्हें पहली फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड समेत कई पुरस्कार मिले. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'हवा हवाई' में पार्थो की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.
शम्स पटेल: थैंक्स मां
2010 में आई इस फिल्म में शम्स पटेल ने ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि उसे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बेस्ट चाइल्ड एक्टर के नेशनल अवार्ड से नवाजा था.
दर्शील सफारी: तारे जमीं पर
आमिर खान की फिल्म ने दर्शील को बहुत बड़ा स्टार बना दिया. दर्शील अब साल का हो चुका है और तारे जमीं पर के बाद कई टीवी शोज भी कर चुका है.
रित्विक सहोर: फरारी की सवारी
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में रित्विक ने बोमन ईरानी और शरमन जोशी जैसे शानदार एक्टरों के साथ बेहतरीन एक्टिंग की और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा.