बिग बॉस हाउस 10वें हफ्ते में रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. कंटेस्टेंट्स गेम में पहले से ज्यादा एग्रेसिव हो गए हैं. गुरुवार को आने वाले एपिसोड में बड़ा सनसनीखेज खुलासा होने वाला है. जहां पर श्रीसंत से जुड़ी एक बड़ी कंट्रोवर्सी का खुलासा होगा. एंग्रीमैन श्रीसंत सुरभि से बातचीत में हरभजन सिंह के उन्हें थप्पड़ मारने वाली घटना की असलियत दुनिया के सामने रखेंगे.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें आज तक की सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह ने घर की ब्रेकिंग न्यूज दी है. उन्होंने श्रीसंत से जुड़ी इस सनसनीखेज घटना पर हुए खुलासे का फुटेज दिखाया.
उन्होंने कहा, ''हां मैं उस वक्त ओवर एग्रेसिव था. मैं इसे कुबूल करता हूं. लेकिन मैच के बाद वो खत्म होना था. मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि असलियत में क्या हुआ था.''
''आप श्रीसंत हो और मुझसे हाथ मिलाने आ रहे हो. इस दौरान हरभजन सिंह ने सीधे नहीं उल्टे हाथ से स्लैप मारा. उस समय मैं हेल्पलेस था. मैं उस हेल्पनेस की वजह से रोया था.'' ये सब बताते हुए भी श्रीसंत इमोशनल हो जाते हैं.
मालूम हो कि हरभजन-श्रीसंत का ये मामला IPL के पहले सीजन 2008 का है. हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था. यह वाकया तब हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई की टीम को हराने के बाद उनके खिलाड़ियों से हाथ मिला रही थी. तभी हरभजन ने श्रीसंत को एक थप्पड़ मार दिया था.
इसके तुरंत बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया. हरभजन का थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे. हालांकि इसके बाद हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीसंत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी.
बता दें, श्रीसंत अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से बिग बॉस हाउस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन गए हैं. शो से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है. श्रीसंत गेम में अच्छा कर रहे हैं. उनके शो जीतने के काफी ज्यादा चांस हैं.
(PHOTOS: INSTAGRAM)