scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार

शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 1/8
बिग बॉस 12 के घर में शुक्रवार को वह सब हुआ, जो पहले शायद ही देखने को मिला हो. बिग बॉस श‍िवाशीष पर इतने नाराज हुए कि उन्हें न सिर्फ सबसे लापरवाह और अहंकारी बताया, बल्क‍ि खरी-खोटी भी सुनाईं. दरअसल, श‍िवाशीष ने कैप्टन रोमिल के काल कोठरी में जाने के आदेश का उल्लंघन किया था. जिसकी सजा के तौर पर बिग बॉस ने रोमिल को छोड़कर सारे घरवालों को इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया.
शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 2/8
श‍िवाशीष के कारण सारे घरवाले जब नॉमिनेट हो गए तो सबने श‍िवाशीष पर अपनी नाराजगी जताई. बिग बॉग ने श‍िवाशीष से कहा कि लोग यहां आने के लिए तरसते हैं, लेकिन श‍िवाशीष को इस गेम की कद्र नहीं हैं, क्योंकि उन्हें ये सब आसानी से मिल गया है. उन्होंने न सिर्फ कैप्टन के आदेश का उल्लंघन किया, बल्क‍ि बिग बॉस के साथ किए कॉन्ट्रेक्ट का भी पालन नहीं किया.
शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 3/8
बिग बॉस ने कहा कि पिछले 11 साल में कई कंटेस्टेंट आए, लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया. कैप्टन रोमिल ने कहा कि सबको पहले पता था कि श‍िवाशीष के इस रुख के कारण सब नॉमिनेट होने वाले हैं, लेकिन पहले उसे किसी ने नहीं समझाया.

Advertisement
शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 4/8

रोमिल सबसे पहले काल कोठरी के लिए मेघा धाड़े का नाम लेते हैं. अपना नाम सुनते ही मेघा गुस्से में आ जाती हैं. वे जेल जाने की टिकट को फेंक देती हैं. दोनों के बीच कहासुनी होती है. मेघा कहती हैं अगर गाली-गलौच के लिए मुझे जेल भेजा जा रहा है कि तो सुरभि को भी कालकोठरी जाना होगा.

शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 5/8

फिर रोमिल सुरभि को जेल जाने को कहते हैं. दोनों के बीच एक बार फिर से दरार पैदा हो गई है. बाद में रोमिल, सुरभि को छोड़ शिवाशीष का नाम लेते हैं. शिवाशीष भी गुस्से में टिकट फेंक देते हैं. वे बिग बॉस के आदेश की अवहेलना करते हैं, जेल जाने से बिल्कुल मना कर देते हैं.

शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 6/8

हंगामा बढ़ता देख बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को सजा सुनाते हैं. शिवाशीष की बगावत बाकी सभी घरवालों को मुश्किल में डाल डेती है. जिसके परिणाम स्वरुप बिग बॉस रोमिल के अलावा सभी को अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर देते हैं.

शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 7/8
अब अगले हफ्ते 7 कंटेस्टेंट में से कोई एक बेघर होगा. श‍िवाशीष ने बाद में नर्वस नजर आए;
शि‍वाशीष के कारण सब नॉमिनेट, बिग बॉस बोले- 11 साल में पहली बार
  • 8/8
अब देखना है कि आगे कौन बाहर होता है.
Advertisement
Advertisement