कपिल शर्मा शो में शनिवार रात मेहमान बनकर पहुंचे फिल्म बधाई हो के स्टार नीना गुप्ता और गजराज राव पहुंचे. शो के दौरान कपिल शर्मा ने बधाई हो की दिलस्प स्क्रिप्ट के बारे में दोनों स्टार्स से कई मजेदार सवाल पूछे.
कपिल ने सबसे नीना गुप्ता से पूछा कि आपको जब ये फिल्म का रोल ऑफर हुआ तो
कैसा लगा था. नीना गुप्ता ने बताया मैंने तो रोल सुनते ही बस हां कर दी.
लेकिन इस रोल के लिए आयुष्मान खुराना ने मुझे पहली बार में रिजेक्ट कर
दिया था.
नीना गुप्ता के रिजेक्शन के किस्से को सुनकर सभी हैरान रह गए. कपिल शर्मा ने पूछा कि आखिर ऐसा क्यों किया था नीना जी. उन्होंने बताया, ये रोल सबसे पहले तब्बू के पास गया था. तब्बू ने कहा, मैं रोल के लिए सूट नहीं करती हूं. इसके लिए नीना जी परफेक्ट रहेंगी.
जब आयुष्मान को पता चला तो उसने कहा, नीना जी तो बहुत हॉट हैं. वो मेरी मां का रोल कैसे कर सकती हैं. वो इस रोल के लिए फिट नहीं रहेंगी. उसने मुझे पहली बार में रिजेक्ट कर दिया.
किसी ने आयुष्मान खुराना को बोला नीना की फिल्म खुजली देखो. नीना गुप्ता ने बताया
कि मेरी एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें जैकी श्रॉफ के साथ काम किया था. उसे
देखने के बाद मेरा नाम फाइनल हुआ.
नीना ने बताया कि कहानी सुनने के बाद तो हां बोल दी थी. फिर सोचा पूरी शूटिंग में प्रेग्नेंट रहना पड़ेगा. गर्मी के दिन होंगे. लेकिन मुझे पता था ये एक ड्रीम रोल होगा. वहीं हुआ ऐसी फिल्में सालों में बस एक बनती हैं.
फिल्म बधाई हो के बारे में गजराज राव ने बताया कि नीना जी को आयुष्मान ने रिजेक्ट किया था. लेकिन मेरा नाम उसी ने सजेस्ट किया था. उसने पूरी शूटिंग में मेरा हौसला बढ़ाया. वो कहता था कि ये रोल आपकी पूरी लाइफ बदल देगा.
बता दें फिल्म बधाई हो के लिए नीना गुप्ता और गजराज राव को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म 18 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी.
PHOTOS: इंस्टाग्राम