आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 12 अगस्त को इसे रिलीज किए जाने के बाद से अब तक (8 दिन के भीतर) 2 करोड़ 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और टीम इसके प्रमोशन में अभी से जुट गई है. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा 20 अगस्त को मुंबई फिल्म सिटी में ड्रीम गर्ल का प्रमोशन करते नजर आए.
दोनों ही कलाकार शूट के दौरान फुल मजाक के मूड में दिखे. दोनों वहां घूम रहे स्ट्रीट डॉग्स के साथ मस्ती करते दिखाई दिए.
आयुष्मान खुराना जींस शर्ट और ऊपर डिजाइनर कोट पहने, माथे पर रूमाल बांधे नजर आए और उन्होंने पिंक कलर के शूज पहन रखे थे. सेट पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग्स के साथ इन दोनों ही कलाकारों ने मस्ती की.
कभी नुसरत इन स्ट्रीट डॉग्स के साथ खेलती दिखीं तो कभी आयुष्मान डॉग्स को नुसरत की तरफ जाने का इशारा करते नजर आए. दोनों का लुक काफी अलग लग रहा था.
फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे जो एक कॉल सेंटर में जॉब करता है और लड़की की आवाज में बात करते हुए कस्टमर्स को फुसलाने की कोशिश करता है.
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की मस्ती की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं. फिल्म में दोनों के किरदार भी काफी इंट्रेस्टिंग हैं.
फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा के अलावा मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुमोना चक्रवर्ती, अरबाज खान, विजय राज और अन्नू कपूर भी नजर आएंगे.
(फोटो में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा)
नुसरत भरूच इससे पहले सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और आकाशवाणी जैसी तमाम फिल्मों में काम करती नजर आ चुकी हैं.
उनकी पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल की हिट रही थी लेकिन देखना होगा कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहता है. अब तक के बज के मुताबिक लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई करेगी. हालांकि ट्रेलर में नुसरत का रोल बहुत ज्यादा नहीं दिखाया गया है.
(Image Source: Yogen Shah)