scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप

हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप
  • 1/6
एंटरटेनमेंट की डोज अर्शी खान बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं. उनका एलिमिनेशन सभी के लिए शॉकिंग रहा था. घर से निकलते ही अर्शी का गुस्सा शिल्पा शिंदे, हिना खान और बाकी घरवालों पर निकल रहा है. जानते हैं उन्होंने हिना और शिल्पा पर निशाना साधते हुए क्या-क्या आरोप लगाए...
हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप
  • 2/6
एक इंटरव्यू में शिल्पा के साथ हुई लड़ाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा, शिल्पा अक्सर फ्लिप हो जाती थीं. उन्हें लगता था कि मेरे साथ रहने पर अर्शी को ज्यादा फुटेज ना मिल जाए. मैंने उनके साथ टीआरपी या फुटेज के लिए रिश्ता नहीं बनाया था. मैंने उन्हें दिल से मां माना था.
हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप
  • 3/6
अर्शी आगे कहती हैं, उन्होंने ऐसी कुछ बातें कहीं थीं, जो मुझे बहुत बुरी लगीं. शो में मैं जब भी रोईं, वह कभी मेरे पास नहीं आईं. मुझे वह चीज बहुत बुरी लगी. जब शिल्पा जेल में गईं तो मैंने बेटी की तरह उनका ख्याल रखा. लेकिन जब मैं जेल में थी तो उन्होंने मुझसे खाने के लिए नहीं पूछा.

Advertisement
हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप
  • 4/6
अर्शी खान ने हिना पर भी जमकर निशाना साधा और उन्हें सबसे मतलबी कंटेस्टेंट कह डाला. वह यह तक कहती हैं कि हिना खान उनसे ज्यादा फेमस नहीं हैं. अर्शी ने हिना को नकली औरत कहा और उन्हें घर की वैम्प करार दिया.

हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप
  • 5/6
बता दें, एलिमिनेशन से कुछ हफ्ते पहले अर्शी और हिना के बीच अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली थी. इसलिए उनका अब हिना को मतलबी कहना यह दर्शाता है कि वह शो में बस गेम के लिए हिना का साथ थीं.

हिना और शिल्पा पर भड़की अर्शी, लगाए ये आरोप
  • 6/6
वह पुनीश पर भी भड़कीं और कहा कि वह एक नंबर के झूठे और मतलबी शख्स हैं. उन्होंने गेम के लिए शिल्पा का सहारा लिया है. ताकि वह नॉमिनेशन से बच सके. साथ ही अर्शी ने आकाश को बेवकूफ करार दिया.

Advertisement
Advertisement