बिग बॉस में रश्मि देसाई और अरहान खान में प्यार का इकरार और तकरार दोनों हुआ. एक एपिसोड में रश्मि ने देवोलीना से बातचीत में कहा कि अरहान उनके टाइप के नहीं हैं. इसके बाद से कयास लग रहे हैं कि रश्मि ने अरहान संग रिश्ता तोड़ दिया है और वे अब अरहान को दूसरा मौका नहीं देंगी.
रश्मि के इस बयान पर अब अरहान का रिएक्शन सामने आया है. स्पॉटबॉय ने अरहान से रश्मि देसाई के कंफेशन के बारे में पूछा. जानते हैं एक्टर ने इसका क्या जवाब दिया?
अरहान खान ने कहा- रश्मि ने ये कहीं नहीं बोला है कि मैं अरहान से रिश्ता खत्म कर रही हूं. तो लोग प्लीज कयास लगाना बंद करें. रश्मि ने मुझे कहा था कि वे शो से निकलने के बाद मुझसे बात करेंगी.
अरहान ने ये भी कहा कि हमारा रिश्ता इतना भी कमजोर नहीं है, हम इमोशनली अटैच्ड हैं. जिसका सबसे बड़ा सबूत तब मिला जब मैं घर से बाहर जा रहा था और रश्मि बुरी तरह रो रही थी.
''इससे ये साबित हुआ कि हम एक-दूसर के लिए कितने अहम हैं. हम बात ना कर इस मुद्दे को मैच्योरली हैंडल कर रहे हैं. हम शो के अंदर इसका सीन नहीं बनाना चाहते थे.''
अरहान 'ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा लोगों को ऐसी बातें करके क्यों उनका तमाशा बनाना है? बता दें, शो में सलमान खान ने अरहान के बच्चे और शादी का खुलासा किया था. तभी से दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे.
बिग बॉस हाउस में दोबारा जाने के बाद अरहान ने रश्मि को चेतावनी दी थी कि वे सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहें. उनसे बात ना करें. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से सिद्धार्थ-रश्मि के बीच बातचीत हो रही है.
रश्मि-सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियों पर अरहान ने जवाब देते हुए कहा- मुझे बहुत खुशी है कि रश्मि अब अपना गेम खेल रही है. मैं शो में नहीं हूं तो इसका ये मतलब नहीं कि रश्मि अकेले में बैठकर रोएगी.
''अगर रश्मि खुद को पॉजिटिवली हैंडल कर रही है तो मुझे और क्या चाहिए होगा. जहां तक बात सिद्धार्थ की है, मुझे नहीं लगता उनके बीच किसी तरह की दोस्ती है.''
अरहान ने बताया कि सिद्धार्थ कॉमिक जोन में चल रहा है और रश्मि भी उसे वैसे ही जवाब दे रही है. ये अच्छी बात है कि वे बिना वजह लड़ नहीं रहे हैं.