सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर इस फिल्म की स्क्रीनिंग बुधवार शाम मुंबई में रखी गई, जिसमें फिल्म को देखने और एक्टर्स को सपोर्ट करने कई स्टार्स पहुंचे.
सैफ अली खान एकदम कूल लुक में नजर आए. उनके साथ पत्नी करीना कपूर खान थीं. सैफ इस मौके पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिया.
करीना कपूर खान इस शाम बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ब्लू बेल बॉटम पैन्ट और ब्लैक स्वैटर पहने, हल्के मेकअप में करीना का लुक देखने लायक था.
फिल्म की हीरोइन अलाया फर्नीचरवाला इस स्क्रीनिंग पर स्टाइलिश अंदाज में पहुंची. जवानी जानेमन अलाया की डेब्यू फिल्म है.
बेटी अलाया को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां पूजा बेदी भी स्क्रीनिंग पर पहुंचीं. ब्लैक ड्रेस में पूजा सुन्दर लग रही थीं.
कॉमेडियन कीकू शारदा भी अपने परिवार के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे. कीकू, कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव का रोल करने के लिए फेमस हैं.
जवानी जानेमन की एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंचीं. फरीदा इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं.
नातिन को सपोर्ट करने के लिए एक्टर कबीर बेदी भी जवानी जानेमन की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. यहां उनके साथ उनकी पत्नी परवीन दुसांझ भी नजर आईं.
फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे. उनके साथ रितेश देशमुख के भाई थे.
एक्टर चंकी पांडे भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए. ग्रीन हुडी में चंकी काफी अच्छे लग रहे थे.
इन सभी के साथ फिल्म रमैया वस्तावैया के एक्टर राम और उनकी पत्नी कृष्णा स्क्रीनिंग में पहुंचे. हालांकि एक्ट्रेस तब्बू का कोई आता-पता नहीं था.
फोटो सोर्स: योगेन शाह