कपिल शर्मा शो में मेहमानों के साथ उनका हंसी-मजाक ही शो की शान है. हाल ही में कपिल शर्मा शो में फिल्म जवानी जानेमन का प्रमोशन करने सैफ अली खान और फिल्म की टीम पहुंचीं. इस दौरान सैफ अली खान ने कपिल की क्लास लगाई.
कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड जवानी जानेमन की स्टारकास्ट नजर आने वाली है. शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शो में सैफ ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान संग फ्लर्ट करने को लेकर कपिल की टांग खींची. उन्होंने कहा, 'पिछली बार मेरी बीवी करीना शो पर आईं थी तब तुम काफी फैल गए थे.'
लेकिन सैफ की इस बात का भी कपिल के पास जवाब तैयार था. उन्होंने कहा, 'ऐसी बात नहीं है, आपकी ही नहीं किसी की भी बीवी हो मैं फैलता ही हूं.' कपिल की यह बात सुनकर सैफ अली खान के साथ सभी हंसने लगे.
प्रोमो में कपिल तब्बू और बाकी गेस्ट संग भी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.
कपिल कहते हैं, 'मैंने अपनी शादी में तब्बू जी को कॉल किया तो वो हंसे जा रहीं थी. वे कहती हैं तुम्हारी शादी हो रही है.'
'मैंने कहा कि मेरी नहीं हो सकती क्या. आगे यह भी कहा कि हम तो गरीब आदमी हैं आपके जैसे लोगों से तो हो नहीं सकती.'
कपिल ने शो में चंकी पांडे के साथ भी खूब मस्ती की.
बता दें इस वीकेंड शो में जवानी जानेमन की पूरी टीम मस्ती के मूड में नजर आएगी. सैफ अली खान के अलावा तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, चंकी पांडे, फरीदा जलाल, कुब्रा सैत शो का हिस्सा बनेंगे.
यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है.
फोटो: इंस्टाग्राम