एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी को कई बार रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते पर कमेंट करते देखा गया है. जब से अरहान का सच सामने आया है देवोलीना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं. देवोलीना अक्सर रश्मि को अरहान से दूर होने की सलाह देती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी की इन बातों पर अब अरहान खान का रिएक्शन सामने आया है. स्पॉटबॉय से बातचीत में अरहान खान ने साफ किया कि देवोलीना चाहे जो कुछ भी कर ले वो रश्मि और उन्हें अलग नहीं कर सकतीं.
अरहान ने कहा- मुझे हैरानी होती है किस हक से देवोलीना ऐसी सलाह रश्मि को देती है. वो रश्मि की निजी जिंदगी में जबरन घुस रही हैं. मैं रश्मि को देवोलीना से ज्यादा समय से जानता हूं.
अरहान का मानना है कि उनके और रश्मि के मैटर में बोलकर देवोलीना सही नहीं कर रही हैं. अरहान ने साफ किया कि उन्हें देवोलीना के उनके खिलाफ होने से खास फर्क नहीं पड़ता है.
अरहान ने कहा- अगर सलमान सर ने मेरे खिलाफ बातें कहीं होती तो जरूर मुझे फर्क पड़ता. मैं परेशान होता.
बकौल अरहान- जब भी देवोलीना मेरे और रश्मि की बात करने की कोशिश करती है, रश्मि कुछ भी बोलने से बचती है. बिग बॉस एक शो है, जहां लोग कैमरे में दिखने के लिए कुछ भी करते हैं.
अरहान का मानना है कि देवोलीना रश्मि के दिमाग पर असर नहीं डाल सकती. अरहान ने कहा- रश्मि काफी मैच्योर हैं. मेरा और रश्मि का रिश्ता गहरा और पर्सनल है. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी मैं और रश्मि साथ रहेंगे.
अरहान ने कहा- मैं रश्मि संग अपने रिश्ते को लेकर कॉन्फिडेंट हूं. कोई भी हमारे बीच दरार नहीं डाल सकता. देवोलीना हमें अलग नहीं कर सकती.
PHOTOS: INSTAGRAM