बार्क की तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस की रेटिंग डाउन हुई है. लेकिन डेली शोप छोटी सरदारनी ने अपना जादू चला दिया है. वहीं कपिल शर्मा का शो 10वें नंबर पर बना है. आइए जानते हैं कौन-सा शो किस नंबर पर है.
कुंडली भाग्य
शो कुंडली भाग्य लगातार दो हफ्तों से पहले नंबर पर है. बता दें धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के शो को काफी पसंद किया जाता है.
छोटी सरदारनी
छोटी सरदारनी ने इस बार बाजी मार ली है. शो दूसरे नबंर पर आ गया है.
नागिन: भाग्य का जहरीला खेल
नागिन 4 की टीआरपी में लगातार दो हफ्तों से गिरावट दर्ज की जा रही है. नागिन इस बार दूसरे नंबर से तीसरे पर आ गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
चौथे
नंबर पर है ये रिश्ता क्या कहलाता है. शो पिछले हफ्ते भी चौथे नंबर पर था.
कार्तिक और नायरा की शादी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बिग बॉस 13
बिग बॉस 13 की टीआरपी में गिरावट हुई है, लेकिन शो टॉप 5 में जगह बनाए है. शो पांचवें नंबर पर है.
छठवें
नंबर पर कुमकुम भाग्य, सातवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, शक्ति
अस्तिव के एहसास की आठवें नंबर पर, नौंवे नंबर पर ये जादू है जिन्न का, दसवें
नंबर पर द कपिल शर्मा शो है.