बॉलीवुड एक्टर आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं. वे अपनी फिल्मों में हर चीज को परफेक्शन के साथ करने में विश्वास रखते हैं. ऐसा ही कुछ परफेक्शन उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी देखा जा सकता है. इस फिल्म के लिए पहले आमिर लंबी दाढ़ी, सिर पर पगड़ी बांधे नजर आए थे, लेकिन अब इसी फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए वे बदले हुए लुक में दिखे.
आमिर खान हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज आए हुए थे. कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आमिर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें आमिर क्लीन शेव्ड लुक में नजर आए रहे हैं.
यहां तक कि उन्होंने बाल भी छोटे करवा लिए हैं. कैजुअल कपड़ों के साथ सिर पर ब्लू कैप पहने आमिर अलग अंदाज में नजर आए. उनके साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स भी थे.
इस दौरान उनके आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक आमिर लाल सिंह चड्ढा के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए यहां आए हुए थे.
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. इस हॉलीवुड क्लासिक मूवी में टॉम हैंक्स लीड रोल में थे. अब लाल सिंह चड्ढा में आमिर इसी किरदार को निभा रहे हैं.
फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं. एक्ट्रेस मोना सिंह भी फिल्म में अहम रोल निभा रही हैं.
बता दें लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है.
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लाल सिंह चड्ढा आमिर के लिए स्पेशल फिल्म है. इससे पहले आमिर 2018 में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
फोटो: इंस्टाग्राम