बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी हालांकि फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आतीं. लेकिन उनके फिटनेस और टिक टॉक वीडियोज फैंस के बीच वायरल रहते हैं. शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में सफल करियर को जिया है.
बॉलीवुड से लेकर बिग ब्रदर तक शिल्पा शेट्टी का डंका बजा. लेकिन क्या आप उन दो मौकों के बारे में जब शिल्पा शेट्टी विवादों में आईं. दोनों ही मौकों पर शिल्पा को पब्लिकली किस किया गया था. कभी हॉलीवुड स्टार ने तो कभी मंदिर के पुजारी ने.
सबसे पहले बात करते हैं हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे की. ये वाकया 15 अप्रैल, 2007 का है. जब जयपुर में एक कार्यक्रम में रिचर्ड ने अचानक शिल्पा शेट्टी को पकड़कर उनके गालों पर किस कर लिया था. ये इवेंट एड्स के प्रति अवेयरनेस को लेकर था.
स्टेज पर लोगों के सामने हुए इस वाकये ने सभी को चौंका दिया था. रिचर्ड की खूब आलोचना भी हुई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि रिचर्ड-शिल्पा कानूनी पचड़े में फंस गए थे.
राजस्थान कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड को वारंट जारी किया था. उनके खिलाफ कोर्ट केस भी किया गया था. फिर भारी विरोध के बाद रिचर्ड ने इस मामले में माफी मांगी थी.
शिल्पा शेट्टी की एक और तस्वीर पर बवाल मचा था. दरअसल, एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी को वहां पुजारी ने गाल पर किस कर लिया था. दोनों की ये फोटो खूब वायरल हुई थी.
शिल्पा शेट्टी को इस वायरल फोटो के लिए जमकर ट्रोल भी किया गया था. बाद में अपनी सफाई में शिल्पा शेट्टी ने कहा था- क्या एक पिता अपनी बेटी को किस नहीं कर सकता?
शिल्पा को उनके 45वें जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा ने खास नोट लिखकर विश किया है. राज ने लिखा- तुम वो महिला हो जिसने मेरी खामियों को अपने प्यार से सुधारा. बस तुम्हें मुस्कुराता देखकर मेरा दिन बन जाता है. तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं बल्कि मेरी जिंदगी और दिल की रानी भी हो. मैं तुम्हें इन शब्दों से भी कहीं ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी बर्थडे मेरी जान.