अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना सभी को दी थी. यह खबर आग की तरह पूरे देश में फैल गई. इसके बाद से तो देश के मंदिरों और पूजा स्थलों में अमिताभ के स्वास्थ्य के जल्द ठीक होने की हर ओर कामना होने लगी. कहीं लोगों ने मंदिरो में उनकी तस्वीर रखकर पूजा की और कहीं घर के पूजा स्थलों में लोगों ने उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की.
भोपाल में भी अमिताभ के लिए जगह-जगह पूजा करते तस्वीरें सामने आई हैं. वहां एक मंदिर में लोगों ने अमिताभ की तस्वीर रखकर उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी.
फोटो में देख सकते हैं कि जहां शिवलिंग पर जल चढ़ाया जा रहा है, वहीं उसके नजदीक ही अमिताभ की फोटो रखी गई है. ऐसा प्रेम भाव हर जगह देखा जा रहा है.
एक्टर के नाम से मंत्र जाप किए जा रहे हैं. सामने ही एक कागज पर 'अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य लाभ हेतू रुद्राभिषेक' लिखा हुआ भी देखा जा सकता है. महानायक के लिए इतना प्यार लाजमी है.
कई अन्य घरों में भी लोगों ने अमिताभ के स्वासथ्य के लिए यज्ञ-हवन करवाए हैं. इस कार्य में कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि घर के सभी सदस्य शामिल नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन जैसे सदी के महानायक के लिए लोगों में इतना प्यार भावुक कर देने वाला है. इससे पहले भी कई मौकों में एक्टर के लिए ऐसा ही प्यार देखने को मिला है.
ट्विटर पर एक बच्चे का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के लिए भगवान से प्रार्थना करता नजर आ रहा है. बच्चे ने बताया कि वह अमिताभ के जल्द ठीक होने के लिए भगवान से विनती कर रहा है.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर ट्वीट की थी. उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर लोगों को शांति रखने को कहा है और ना घबराने का अनुरोध भी किया है.
जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें तीनों निगेटिव पाए गए. फिलहाल, अमिताभ का दूसरा टेस्ट किया गया है और अभी इसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.